{"_id":"5fcfa2718ebc3e419050edbc","slug":"four-person-died-in-road-accident-in-mathura","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मथुरा हादसा: जिस गांव में बजनी थी शहनाई, वहां पसरा मातम, चार मौतों से परिवारों में कोहराम","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
मथुरा हादसा: जिस गांव में बजनी थी शहनाई, वहां पसरा मातम, चार मौतों से परिवारों में कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मथुरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 08 Dec 2020 09:34 PM IST
विज्ञापन
घायलों को ले जाती एंबुलेंस
- फोटो : अमर उजाला
मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे के टैंटीगांव अंडरपास के नजदीक सोमवार की रात ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से मैक्स पिकअप टकराई। इस हादसे में एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो गई। ये लोग लगन चढ़ाकर हरियाणा से वापस आ रहे थे। जिस गांव में शहनाई बजनी थी, वहां अब मातम पसरा हुआ है। गांव में चूल्हे तक नहीं जले। मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद चारों शवों को जब गांव लाया तो मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। हर ग्रामीण की आंखें भर आईं।
Trending Videos
मथुरा में सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
मांट के रहने वाले सियाराम अपनी बेटी डौली की लगन लेकर हरियाणा के होडल में गांव थरथनी गए थे। उनके साथ मैक्स पिकअप से गांव के कई लोग गए थे। सोमवार की रात ये लोग वापस आ रहे थे। एक्सप्रेसवे के टैंटीगांव अंडरपास के नजदीक कोहरे के कारण मैक्स पिकअप पीछे से ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मथुरा सड़क हादसा: मृतक सुरेश का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
इस हादसे में मांट के रज्जो सारस्वत (65) पुत्र रामा, रामू(48) पुत्र घनश्याम, यादराम (50) पुत्र मंदना और सुरेश रावत(65) साल की मौत हो गई, जबकि 11 घायल हो गए। शाम को सभी के शव गांव में पहुंचे तो मातम छा गया। गांव के हर व्यक्ति के आंख में आंसू थे। शाम को शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
अस्पताल में भर्ती घायल लोग
- फोटो : अमर उजाला
ये हुए घायल
हादसे में सियाराम, ब्रजेश, कल्लू, राम, बाबू लाल, राधाकिशन, शिवशंकर, बंशी, बच्चू, भंवर सिंह, ममता, दीपक घायल हुए हैं। इनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हादसे में सियाराम, ब्रजेश, कल्लू, राम, बाबू लाल, राधाकिशन, शिवशंकर, बंशी, बच्चू, भंवर सिंह, ममता, दीपक घायल हुए हैं। इनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
विज्ञापन
मथुरा में सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
सियाराम की बेटी डौली की बारात बुधवार को आएगी। गांव में खुशी की बजाए मातम पसरा हुआ है। खुद सियाराम भी अस्पताल में भर्ती हैं। घायल सियाराम के परिजनों ने कहा कि डौली के विवाह की सिर्फ रस्म अदायगी पूरी की जाएगी।