{"_id":"5fceedfd436d00773a7085f4","slug":"bank-employee-girl-commits-suiciede-case-agra-police-search-anshul","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"युवती आत्महत्या प्रकरण: पुलिस को कासगंज के अंशुल की तलाश, मोबाइल से मिली अहम जानकारी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
युवती आत्महत्या प्रकरण: पुलिस को कासगंज के अंशुल की तलाश, मोबाइल से मिली अहम जानकारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Tue, 08 Dec 2020 08:46 AM IST
विज्ञापन
प्रिया का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
थाना न्यू आगरा के इंद्रपुरी कॉलोनी में बीमा कंपनी की कर्मचारी प्रिया वर्मा को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोपी अंशुल कासंगज का रहने वाला है। पुलिस को विवेचना के दौरान यह जानकारी मिली है। आशंका है कि उससे बातचीत के दौरान ही प्रिया ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Trending Videos
युवती का आईडी कार्ड और फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
सहावर गेट, कासगंज निवासी प्रिया वर्मा इंद्रपुरी कॉलोनी में किराए पर रहती थीं। शनिवार दोपहर को उनका शव फंदे पर लटका मिला था। थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगने से आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
प्रिया के पिता ने भी एक अंशुल जैन नामक युवक के खिलाफ प्रिया को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। प्रिया का मोबाइल घर में मिला था। इसको फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
युवती की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
अंशुल के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह कासगंज का रहने वाला है। क्योंकि उसका मोबाइल नंबर मिला था। उसकी लोकेशन कासगंज की आ रही है। आखिरी बार प्रिया की उसी नंबर पर बात हुई थी। एक टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेजा जाएगा।
विज्ञापन
मौके पर पहुंची पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
मोबाइल में लाइव सुसाइड का वीडियो होने की आशंका
निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि डबल बेड के सिरहाने पर मोबाइल रखा हुआ था। यह इस स्थिति में था कि जैसे वीडियो बनाया गया है। मगर, जब मोबाइल देखा गया तो वह बंद हो चुका था। फोरेंसिक टीम ने मोबाइल चार्ज करके खोलने की कोशिश की, लेकिन उसमें पैटर्न लॉक लगा हुआ था। इसे खुलवाया जाएगा। प्रिया की फेसबुक आईडी भी चेक की जाएगी। प्रिया के कान में ब्लूटूथ ईयरफोन लगा था। इससे आशंका यह भी है कि वह किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही है। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि डबल बेड के सिरहाने पर मोबाइल रखा हुआ था। यह इस स्थिति में था कि जैसे वीडियो बनाया गया है। मगर, जब मोबाइल देखा गया तो वह बंद हो चुका था। फोरेंसिक टीम ने मोबाइल चार्ज करके खोलने की कोशिश की, लेकिन उसमें पैटर्न लॉक लगा हुआ था। इसे खुलवाया जाएगा। प्रिया की फेसबुक आईडी भी चेक की जाएगी। प्रिया के कान में ब्लूटूथ ईयरफोन लगा था। इससे आशंका यह भी है कि वह किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही है। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।