सब्सक्राइब करें

एक तरफा प्यार में कातिल बना प्रेमी, प्रेम आड़े आ रहे भाई की बेदर्दी से कर दी हत्या

शिवम सिंह, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Mon, 07 Dec 2020 10:39 AM IST
विज्ञापन
man become murderer in one side love at Gorakhpur
रोते बिलखते परिजन। (इनसेट में मृतक) - फोटो : अमर उजाला।

एक भाई को बहन की आबरू बचाने के चक्कर में जान गंवानी पड़ी है। बहन को रोज घुटते देखना बर्दाश्त नहीं हुआ और बात करने के लिए आरोपी के पास पहुंच गया। आरोपी ने उसकी जान ले ली। उधर, आरोपी को इसका तनिक भी पछतावा नहीं। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो अकड़ के साथ जुर्म कबूल किया। बताया कि प्रेम में बाधा बन रहा था इस वजह से हत्या कर दी। जबकि प्रेम पूरी तरह से एक तरफा था।

Trending Videos
man become murderer in one side love at Gorakhpur
रोते बिलखते परिजन। - फोटो : अमर उजाला।

मामला गोरखपुर जिले के सिंकरीगंज थाने के बर्रोही गांव का है। यहां पानी से भरे खेत में रविवार तड़के हत्या कर फेंके गए एक युवक की लाश मिली थी। युवक के गले को धारदार हथियार से रेता गया था और उसके नाजुक अंग को काट दिया गया था। युवक का शव मिलने के बाद पुलिस को आशनाई में हत्या की आशंका लग रही थी। जिस तरह से हत्या के बाद युवक के नाजुक अंग को काट दिया गया था, उससे भी यही लग रहा था। मगर हुआ इसके उलट।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
man become murderer in one side love at Gorakhpur
रोते बिलखते परिजन। - फोटो : अमर उजाला।

दरअसल, पूरे प्रकरण में जो दरिंदा बना है वह एकतरफा प्यार में पागल था। उसने ऐसा क्यों किया इस सवाल पर चुप्पी साधे है। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा मोबाइल फोन की मदद से किया है। पुलिस ने शक की बिना पर दीपेंद्र को उठाया और उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाई तो पूरा मामला सामने आ गया।

man become murderer in one side love at Gorakhpur
मौके पर रोते हुए परिजन। - फोटो : अमर उजाला।

तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था युवक
मारा गया सुरजीत तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। बड़े भाई दीपचंद पंजाब में नौकरी करते हैं और छोटा भाई रामपाल घर पर रहता है। बहन की शादी नहीं हुई है।

 

विज्ञापन
man become murderer in one side love at Gorakhpur
मौके पर ग्रामीणों को समझाती पुलिस। - फोटो : अमर उजाला।

जाम लगाकर मांगा मुआवजा
हत्या के बाद घरवालों ने ग्रामीणों की मदद से मुख्य चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। उनकी मांग थी कि 50 लाख रुपये मुआवजा के साथ सरकारी नौकरी दी जाए। एसएसपी के समझाने पर और एसडीएम खजनी के प्रार्थनापत्र लेने के बाद ग्रामीण सड़क से हटे। इस बीच करीब चार घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed