सब्सक्राइब करें

भदोही में आग से 4 जिंदगी खत्म: युवती की खुली नींद तो बची कई की जान, हादसे की कहानी तस्वीरों की जुबानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Thu, 04 Nov 2021 05:16 PM IST
विज्ञापन
fire broke out in Bhadohi 4 people died in traumic incident girl saved many lives see photos
घर में आग लगने से दादा-दादी और दो पौत्रियों की मौत - फोटो : अमर उजाला
loader
भदोही के गोपीगंज के चुड़िहार मोहल्ले में बुधवार की देर रात करीब दो बजे घर के तीसरे तल के कमरे में विद्युत शार्टसर्किट से आग लग गई। कमरे की छत टिन की थी। हादसे में दादा-दादी और दो पौत्रियों (10 और 12 साल) की झुलस कर मौत हो गई जबकि एक भतीजी रौनक (19) की हालत गंभीर है। आग की घटना में एक युवती रौनक (19) की हिम्मत से परिवार के बाकी लोग बाल-बाल बच गए।
अन्यथा आगे क्या होता कोई नहीं जानता। उसने अपनी परवाह न करते हुए आग के बीच से होकर दूसरे तल पर पहुंची और परिवार के अन्य सदस्यों को जगाई।

शोर सुनकर मोहल्ले के लोग भी इकठ्ठा हुए और दमकल विभाग को बुलाकर आग पर काबू पाया जा सका।  हादसे में असलम (65), पत्नी शकीला (62) , पोती तश्किया (10) और अलवीरा (12) की मौत हो गई। गोपीगंज के चुड़िहार मुहल्ला निवासी मोहम्मद असलम तीन भाई हैं। सभी का परिवार एक ही मकान में रहता है। नीचे के दो तलों में दो भाई और तीसरे तल पर बने टिन की छत वाले कमरे में बुजुर्ग असलम और उनकी पत्नी रहते थे।
Trending Videos
fire broke out in Bhadohi 4 people died in traumic incident girl saved many lives see photos
घर में आग लगने से दादा-दादी और दो पौत्रियों की मौत - फोटो : अमर उजाला
असलम के भाई रईस की मानें तो रोज तीनों बेटियां उसी कमरे में दादा-दादी के साथ सोती थीं। रात में अचानक अगलगी की घटना के बाद रौनक चीखते-चिल्लाते दूसरे तल पर पहुंची और आग लगने की सूचना दी। उसी के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। रौनक के पैर बुरी तरह से झुलस गए हैं। उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
fire broke out in Bhadohi 4 people died in traumic incident girl saved many lives see photos
घर में आग लगने से दादा-दादी और दो पौत्रियों की मौत - फोटो : अमर उजाला
असलम के भाई ने बताया कि मकान में सभी को मिलाकर कुल 20 का परिवार रहता है। अगर आग फैलता तो किसी का भी बचना मुश्किल हो जाता। परिवार वालों ने मकान की लाइन काट कर आग पर काबू पाया। उधर, दमकल की टीम को पहुंचने में देर लगने के कारण लोगों ने नाराजगी जतायी। 
fire broke out in Bhadohi 4 people died in traumic incident girl saved many lives see photos
घर में आग लगने से दादा-दादी और दो पौत्रियों की मौत - फोटो : अमर उजाला
असलम और उनका परिवार बड़े ही मेलजोल के साथ रहता था। असलम और उनकी पत्नी के साथ ही पोतियां सोती थीं। इस घटना में असलम के दोनों पुत्रों के एक-एक पुत्रियों की मौत हुई है। वहीं गृहस्थी का सामान भी जलकर राख हो गया।
विज्ञापन
fire broke out in Bhadohi 4 people died in traumic incident girl saved many lives see photos
घर में आग लगने से दादा-दादी और दो पौत्रियों की मौत - फोटो : अमर उजाला
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती, क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर अशोक कुमार सिंह, एसडीएम प्रियंका प्रियदर्शिनी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात करीब ढाई बजे की घटना है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग शार्ट सर्किट से लगी। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed