Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर इस बार आसमान में सिर्फ पतंगे नहीं, बदली हुई सोच भी नजर आई। जिस खेल को बरसों तक पुरुषों का माना गया, उसी पतंगबाजी में लड़कियों और महिलाओं ने न सिर्फ खुलकर हिस्सा लिया बल्कि लड़कों की पतंगें भी काटी।
मकर संक्रांति: रामनगर की रक्षा ने 15 पतंगें काटीं, इनमें 11 पतंगें लड़कों की; बनारस की छतों पर बदलती तस्वीर
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Thu, 15 Jan 2026 06:51 AM IST
सार
Varanasi News: मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा किनारे से लेकर घर की छतों पर युवाओं ने पतंगबाजी की। लड़कियां भी पीछे नहीं रहीं। ग्रुप बनाकर वे भी युवकाें के पतंग काट रही थीं। छतों पर बड़े-बड़े डीजे से गाने भी बज रहे थे।
विज्ञापन
