
{"_id":"5bb3b2f0867a55787b028614","slug":"mothers-jitiya-nirjala-vrat-for-her-children-in-varanasi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"संतान की दीर्घायु और मंगल कामना के लिए माताओं ने रखा निर्जला व्रत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संतान की दीर्घायु और मंगल कामना के लिए माताओं ने रखा निर्जला व्रत
न्यूज डेस्क,अमर उजाला,वाराणसी
Updated Wed, 03 Oct 2018 10:09 AM IST
विज्ञापन

varanasi
- फोटो : amar ujala
संतान की दीर्घायु के लिए जीवित्पुत्रिका (जिउतिया) व्रत पर माताओं ने मंगलवार को निर्जला व्रत रखा। बनारस के गंगा घाटों और कुंडों पर पहुंचीं महिलाओं ने भगवान जिउतवाहन की विधि-विधान से पूजा की और अपनी संतान की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना की। आगे की स्लाइड्स में देखें...

Trending Videos

varanasi
- फोटो : amar ujala
इसी के साथ ही लक्ष्मी कुंड पर आयोजित सोरहिया मेले का समापन भी हो गया। जिउतिया पर्व पर लक्ष्मी कुंड स्थित मां लक्ष्मी मंदिर में व्रती माताओं और श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन

varanasi
- फोटो : amar ujala
मेले के आखिरी दिन मंदिर परिसर और आस-पास स्थित विष्णु व शनिदेव मंदिर सहित प्राचीन काली मां मंदिरों में भी दर्शनार्थियों ने दर्शन पूजन किया। इस पर्व के मेले को देखते हुए कुंड के आस-पास दुकानें लगाई गई थीं। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल तैनात रही।

varanasi
- फोटो : amar ujala
ग्रामीण क्षेत्रों में पुत्र की लंबी उम्र के लिए माताओं ने व्रत रहकर पूजा की। दानगंज के नियार, सुल्तानीपुर, हाजीपुर, अजगरा में धूमधाम से पर्व मना। लोहता के सुरही, बनकट, कोरौताबाजार, बखरिया, केराकतपुर में मंदिर और तालाबों पर पूजा की गई। कछवारोड स्थित बम भोले शिव मंदिर के मैदान में महिलाओं ने की पूजा-अर्चना की।
विज्ञापन

varanasi
- फोटो : amar ujala
राजातालाब जक्खिनी, भवानीपुर, मातल देई दीपा पुर,भीम चंडी, महागांव, कृष्णदत्पूर, जयापुर, चंदापुर, राजातलाब, रानी बाजार, कचनार बीरभानपुर, आदि गांव में महिलाएं समूह में पूजा की। रोहनिया प्राचीन शिव धाम मंदिर दरेखू, बाणासुर मंदिर नरउर शूलटंकेश्वर, महादेव मंदिर माधोपुर में पूजन-अर्चन किया गया। बड़ागांव क्षेत्र में देवस्थलों पर मंगलगीत गाती हुईं महिलाएं पहुंची।