प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार दोपहर बाद वाराणसी पहुंचे। काशी के लिए 1000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास किया। दो मंदिरों में जाकर दर्शन-पूजन किया। एक जनसभा को भी संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व की सरकारों पर तंज कसे। आगे की स्लाइड्स में पढ़ें..
{"_id":"59c551784f1c1b1d688b61ac","slug":"prime-minister-narendra-modi-top-ten-comments-of-his-speech","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"काशी में पीएम ने पूर्व की सरकारों पर साधा निशाना, पढ़ें भाषण की 10 बड़ी बातें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
काशी में पीएम ने पूर्व की सरकारों पर साधा निशाना, पढ़ें भाषण की 10 बड़ी बातें
ब्यूरो,अमर उजाला,वाराणसी
Updated Sat, 23 Sep 2017 10:49 AM IST
विज्ञापन

modi varanasi
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

modi varanasi
- फोटो : अमर उजाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि पूर्वांचल और पूर्वी भारत देश की अर्थव्यवस्था में पश्चिम भारत जैसी ताकत बने। हम इस दिशा में काम भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा-गरीबों का सपना हमारी सरकार का भी सपना है, इसलिए हम उनका सशक्तिकरण करने और उन्हें सामर्थ्यवान बनाने में लगे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

modi varanasi
- फोटो : अमर उजाला
अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन उन्होंने एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा। कहा कि पहले की सरकारों को विकास से नफरत थी। उन्हें चुनाव के लिए अपनी तिजोरी भरने की फिक्र थी।

modi varanasi
- फोटो : अमर उजाला
काशी में ऐसी सामर्थ्य है, जिससे भविष्य के दरवाजे खुल सकते हैं। शुक्रवार शाम बड़ा लालपुर स्टेडियम में आयोजित सभा में पीएम मोदी ने केंद्र और राज्य सरकार की 30 परियोजनाओं में से 17 का लोकार्पण और बाकी का शिलान्यास करने के बाद कहा कि हम साहसपूर्ण कदम उठा रहे हैं और दुनिया हमारे इन कदमों का परिणाम देख रही है। हमारी ताकत को स्वीकार कर रही है।
विज्ञापन

modi varanasi
- फोटो : अमर उजाला
बनारस के बुनकरों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें अपने पूर्वजों से हुनर हासिल हुआ है। दुनिया के लोगों को अचंभित करने वाली चीजें निर्माण करने का आपमें सामर्थ्य है लेकिन जंगल में मोर नाचा किसने देखा। छोटे-छोटे बुनकरों-शिल्पकारों को जो अपनी कला के द्वारा जो तरह-तरह की चीजों का निर्माण करते हैं, अगर इन्हें वैश्विक बाजार नहीं मिलता तो उनका आर्थिक विकास अटक जाता।