प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे हैं। उनके आगमन से पहले पूरे काशी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्रधानमंत्री बनारस में जिन कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे वहां के दृश्य रात में अद्भुत दिख रही थी। बाबतपुर फोरलेन, रिंग रोड, रामनगर के मल्टी मॉडल टर्मिनल और दीनापुर एसटीपी को रंगीन लाइट से जगमग कर दिया गया। उद्घाटन से पहले ही यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है। आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें..
अपने संसदीय क्षेत्र में 2413 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए काशी पूरी तरह तैयार है। दिवाली जैसा माहौल बनाने के लिए शहर में जगह-जगह एलईडी, फसाड और फोकस लाइट गई हैं। बड़ी इमारतों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों पर लाइटिंग कर उनकी खूबसूरती निखारी गई है। घाटों पर फसाड लाइट लगाई गई हैं।
बाबतपुर फोरलेन, रिंग रोड, रामनगर के मल्टी मॉडल टर्मिनल और दीनापुर एसटीपी को रंगीन लाइट से जगमग कर दिया गया है। बाबतपुर फोरलेन के पोल पर तिरंगी लाइट लगाई गई है। इसके अलावा फ्लाईओवर के नीचे के फव्वारे चला दिए गए हैं। बनारस की खूबसूरत तस्वीरों को भी जगह-जगह होर्डिंग के माध्यम से बताने की कोशिश की गई है। बनारस के पुल, पोल सहित अन्य जगहों पर एलईडी लाइटिंग की गई है। रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौराहों और महापुरुषों की प्रतिमाओं के पास साफ-सफाई की।
वाराणसी में रिंग रोड पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। यह साढ़े चार साल में फर्स्ट फेज पूरा कर आगे बढ़ रहा है और इसकी रात की सुंदरता देखते ही बन रही है। इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। यहां आने वाले लोगों का कहना है कि हमें तो यह एहसास ही नहीं हो रहा है कि हम वाराणसी में हैं। लग रहा है किसी विदेशी धरती की सड़कों पर घूम रहे हैं।
प्रधानमंत्री दोपहर बाद ढाई बजे विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचें। यहां से हेलीकॉप्टर से रामनगर पहुंच कर मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। पीएम यहां आरएन टैगोर जलपोत से आए कंटेनर को रिसीव करने के साथ ही वाराणसी से हल्दिया के बीच गंगा में जल परिवहन की शुरुआत करेंगे। यहां 35 मिनट रुकने के बाद प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट लौटेंगे बाबतपुर फोरलेन पर रोड शो करते हुए रिंग रोड स्थित वाजिदपुर गांव में जनसभा स्थल जाएंगे।