{"_id":"688e1ece854d85816c08656e","slug":"theft-of-rs-250-lakh-from-warehouse-exposed-1-accused-arrested-from-uttar-pradesh-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3240434-2025-08-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: मालिक गया स्टेशन, नौकर ने गोदाम से गायब कर दिए ढाई लाख रुपये; आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: मालिक गया स्टेशन, नौकर ने गोदाम से गायब कर दिए ढाई लाख रुपये; आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Sat, 02 Aug 2025 09:48 PM IST
सार
Sirohi News: रेल नीर सप्लाई कंपनी के गोदाम से चोरी हुए ढाई लाख रुपये के मामले का सिरोही पुलिस ने पर्दाफाश कर एक आरोपी को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। अभी आरोपी के पास से चोरी की रकम नहीं मिल सकी है। पढ़ें पूरी खबर...।
विज्ञापन
सिरोही पुलिस ने गोदाम से हुई 2.50 लाख रुपये की चोरी का पर्दाफाश कर आरोपी को किया गिरफ्तार
विज्ञापन
विस्तार
सिरोही जिले के आबूरोड में ढाई माह पूर्व एक गोदाम से हुई ₹2.50 लाख की नकद चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश के एटा जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राहुल कुमार पुत्र रामभरोसी उर्फ पहाड़ी जाटव के रूप में हुई है, जो चोरी की वारदात के बाद फरार हो गया था।
Trending Videos
थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया और माउंट आबू के पुलिस उप अधीक्षक गोमाराम चौधरी के सुपरविजन में की गई। वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आरोपी को उत्तर प्रदेश के डेरा मकशुदपुर, थाना जलेसर, जिला एटा से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Banswara Crime: बांसवाड़ा में किशोरी से दुष्कर्म, पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग आरोपी को 20 वर्ष की सजा सुनाई
जानकारी के मुताबिक, आबूरोड शहर थाने की इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक जगमाल सिंह, कांस्टेबल पंकज कुमार, सुनील कुमार, डीसीआरबी सिरोही से रमेश कुमार और सुभाष कुमार भी शामिल रहे। आरोपी को आबूरोड लाकर पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला 21 मई 2025 को दर्ज किया गया था, जब रेल नीर सप्लाई कंपनी के मैनेजर सूरज मिश्रा पुत्र विनोद कुमार मिश्रा, निवासी उसरोली, जौनपुर (उत्तर प्रदेश) ने थाने में रिपोर्ट दी थी। उन्होंने बताया था कि वह आईआरसीपीसी रेल नीर कंपनी की ओर से सप्लाई का कार्य देखते हैं। 15 मई को कंपनी के ₹2.50 लाख नकद गोदाम में रखकर वह स्टेशन गए थे। इस दौरान उनका नौकर राहुल, जो मकसुदपुर, जिला एटा का निवासी है, मौके का फायदा उठाकर पूरी रकम लेकर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- Barmer: कलेक्टर पर MP उम्मेदाराम का बड़ा हमला; भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय सुरक्षा उल्लंघन और... लगाए गंभीर आरोप
पुलिस ने रिपोर्ट मिलते ही तकनीकी टीम की सहायता से जांच शुरू की। कई स्थानों पर दबिश दी गई और आखिरकार आरोपी की ठीक लोकेशन ट्रेस कर उसे उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर आबूरोड लाया गया। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और पुलिस उससे चोरी की राशि की बरामदगी के प्रयास में लगी है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने रकम का कुछ हिस्सा खर्च किया हो सकता है और उससे जुड़े अन्य तथ्यों की जांच भी की जा रही है।
