{"_id":"56e8647a4f1c1bef478b4569","slug":"bsp","type":"story","status":"publish","title_hn":"पिछड़ों की आवाज थे कांशीराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पिछड़ों की आवाज थे कांशीराम
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद
Updated Wed, 16 Mar 2016 01:48 AM IST
विज्ञापन
बसपा सम्मेलन
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद
विज्ञापन
कांशीराम की 82वीं जयंती पर सोमवार को विभिन्न संगठनों और पार्टियों की ओर से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। बहुजन समाज संगठन संघर्ष समिति (बीएस-4) की ओर से हाईकोर्ट चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज अहमद राजू ने कहा कि कांशीराम का सपना समतामूलक समाज की स्थापना करना था। आज के परिवेश में कांशीराम जैसे व्यक्तित्व की जरूरत है जो समाज के हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलें। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मो. अली, संतोष सोनकर, पप्पू, अलताफ अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर से भी कांशीराम के जयंती को बहुजन समाज दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल ने की। रिपलिब्कन पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से विशाल रिपब्लिकन सम्मान रैली आयोजित की गई। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक भारती ने कहा कि आरपीआई बाबा साहेब के सपनों का प्रबुद्ध भारत राष्ट्र बनाना चाहता है। इसीलिए पार्टी को और मजबूत किया जाएगा। जिससे देश के दलित, वंचित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग के सामाजिक कार्यकर्ताओं को राजनीति में बराबरी का सम्मान दिया जाएगा और चुनाव के टिकट की खरीद फरोख्त को खत्म किया जाएगा।
विधानसभा चुनाव 2017 के चुनाव में पूंजीपतियों को वोट नहीं दिया जाएगा। डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश राव अंबेडकर ने फोन से संबोधित किया। कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन से सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने केंद्र सरकार और आरएसएस पर दलितों के अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया। कहा कि आरपीआई कमजोरों के हक की लड़ाई लड़ेगी। जिसका परिणाम 2017 के विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। जनसत्ता के वरिष्ठ पत्रकार असरार खान ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर आरपीआई में शामिल हुए। रैली में प्रदेश अध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद भीम, संजय भारती, राम अंजोर बौद्ध, मनीराम गौतम आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर से भी कांशीराम के जयंती को बहुजन समाज दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल ने की। रिपलिब्कन पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से विशाल रिपब्लिकन सम्मान रैली आयोजित की गई। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक भारती ने कहा कि आरपीआई बाबा साहेब के सपनों का प्रबुद्ध भारत राष्ट्र बनाना चाहता है। इसीलिए पार्टी को और मजबूत किया जाएगा। जिससे देश के दलित, वंचित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग के सामाजिक कार्यकर्ताओं को राजनीति में बराबरी का सम्मान दिया जाएगा और चुनाव के टिकट की खरीद फरोख्त को खत्म किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधानसभा चुनाव 2017 के चुनाव में पूंजीपतियों को वोट नहीं दिया जाएगा। डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश राव अंबेडकर ने फोन से संबोधित किया। कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन से सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने केंद्र सरकार और आरएसएस पर दलितों के अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया। कहा कि आरपीआई कमजोरों के हक की लड़ाई लड़ेगी। जिसका परिणाम 2017 के विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। जनसत्ता के वरिष्ठ पत्रकार असरार खान ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर आरपीआई में शामिल हुए। रैली में प्रदेश अध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद भीम, संजय भारती, राम अंजोर बौद्ध, मनीराम गौतम आदि मौजूद रहे।