सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   150 rupees for one view on a post new method of fraud accounts are being emptied

UP: पोस्ट पर एक व्यू के 150 रुपये...ठगी का एकदम नया तरीका, खाते हो रहे खाली; ऐसे रहें सावधान

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sat, 01 Nov 2025 08:50 AM IST
सार

लोगों से ठगी करने के लिए साइबर अपराधी नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। अब नया तरीका ये है कि पोस्ट पर एक व्यू के 150 रुपये देना का झांसा दिया जा रहा है। जो भी इस जाल में फंसा, उसका खाता खाली हो रहा है। आगरा में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। 

विज्ञापन
150 rupees for one view on a post new method of fraud accounts are being emptied
साइबर ठग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साइबर ठग ने एचआईजी, संजय प्लेस निवासी अनिल कुमार शर्मा के व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भेजकर उनका मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद खाते से 8 लाख रुपये निकाल लिए। वहीं एक अन्य मामले में पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई।
Trending Videos


अनिल कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया कि 25 अक्तूबर को एक व्यक्ति ने काॅल किया। कहा कि वह पीएनबी के कस्टमर केयर से बोल रहा है। उसने व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भेजी। क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद दो खातों से तकरीबन 8 लाख रुपये निकाल लिए। उन्होंने साइबर थाने में केस दर्ज कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें -  UP Weather News: नवंबर में इस बार नहीं पड़ेगी ठंड...जमकर होगी बारिश, IMD ने दिया बड़ा अपडेट




 

एक अन्य मामले में कचहरी घाट, छत्ता निवासी हितेंद्र जैन ने पुलिस को बताया कि 14 जून को उनके पास एक युवती की काॅल आई। उसने अपना नाम अनाया बताया। कहा कि वह बेस्ट डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी इन इंडिया से बोल रही हैं। कंपनी पार्ट टाइम जाॅब देती है। गूगल मैप पर रिव्यू पोस्ट करने के लिए 150 रुपये से 1000 रुपये प्रतिदिन तक कमा सकते हो। एक टास्क दिया। पूरा करने पर 150 रुपये दे दिए।

 

इसके बाद टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया। इसमें कई लोग जुड़े थे। यह लोग टास्क और भुगतान के स्क्रीनशॉट शेयर करते थे। उसे भी टास्क दिया जाने लगा। हर दिन तीन टास्क पूरे करने पर 150 रुपये खाते में भेज दिए गए। बाद में स्टाॅक ट्रेडिंग के वेलफेयर टास्क के बारे में बताया। कहा कि इसके लिए पहले टीचर गाइड करेंगे। इसके लिए पहले रुपये देने होते हैं। आश्वासन दिया कि 10 मिनट में 2000 लगाने पर 2800 रुपये मिलेंगे। बाद में कई सारे टास्क के बाद प्रॉफिट दिखा दिया। उनसे रकम मांगी जाने लगी। इसके बाद 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई।

ये भी पढ़ें -   UP: विदेश में 3500 से 4500 डॉलर में बिकते हैं भारतीय युवा, एक महीने का काम और फिर...जांच में नया खुलासा


 

इनसे भी हुई धोखाधड़ी
- सुभाष नगर, कमला नगर निवासी राजेश शंकर अग्रवाल से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 5 से 17 सितंबर के बीच 25.26 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई।
- आवास विकास काॅलोनी निवासी लक्ष्मण सिंह से फेसबुक पर क्वांटम एआई से ट्रेडिंग करने पर मुनाफे का लालच देकर 5.16 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई।
- गैलाना निवासी नवीन कुमार को टेलीग्राम मैसेज भेजा गया। इसके बाद तीन लोगों को फाॅलो करने के लिए कहा। उनके खाते में 180 रुपये भेजे गए। वह लालच में आ गए। बाद में कई और लोगों को फाॅलो कराकर उन्हें ब्लैकमेल किया। इसके बाद 5.72 लाख रुपये ले लिए गए।

 

1930 पर की काॅल...बच गए 39 लाख
दयालबाग के डेयरी संचालक दंपती अशोक कुमार और पत्नी माधुरी को डिजिटल अरेस्ट किया गया था। उनसे 59 लाख रुपये ले लिए गए थे। पीड़ित ने घटना की जानकारी साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दी थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई की। जिन खातों में रकम गई थी। उनको फ्रीज करा दिया। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर दंपती के खाते में 29 लाख रुपये वापस आ गए। अभी 10 लाख रुपये और वापस मिल सकते हैं। इसके लिए कार्रवाई चल रही है। एडीसीपी सिटी आदित्य सिंह ने बताया कि दंपती से रकम लेकर 12 से अधिक खातों में ट्रांसफर की गई थी। यह खाते पश्चिम बंगाल और बिहार के थे। इस पर इन खातों को फ्रीज कराया। इनमें 39 लाख रुपये थे। इसके बाद पीड़ित दंपती को दिलाया जा रहा है।

 

मुनाफे के झांसे में नहीं आएं
एडीसीपी आदित्य सिंह ने बताया कि लोग निवेश कराने पर मुनाफे की बात करने वालों के झांसे में नहीं आए। मोबाइल पर आने वाली एपीके फाइल को डाउनलोड नहीं करना चाहिए। अगर कोई टास्क और पार्ट टाइम जाॅब की बात करता है तो भी झांसे में नहीं आए। अगर किसी तरह से साइबर ठगी होती है तो 1930 पर काॅल करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed