सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   50 Roads Renamed In Four Year Agra News

बदलता आगरा: चार साल में 50 सड़कों और चौराहों की बदल गई पहचान, नहीं बदले हालात, पढ़िए पूरी खबर

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Thu, 16 Dec 2021 12:15 PM IST
विज्ञापन
सार

नगर निगम आगरा की कार्यकारिणी में आधे से ज्यादा प्रस्ताव नाम बदलने के रखे गए, इस साल 20 से ज्यादा चौराहे और सड़कों के नाम बदले गए हैं।

50 Roads Renamed In Four Year Agra News
आगरा का कोठी मीना बाजार का चौराहा - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

पूरे शहर की सफाई में रैंकिंग गिर गई। खोदाई से पूरे शहर की सड़कें बदहाल हैं, लेकिन जनहित की जगह नगर निगम ने चार साल में 50 से ज्यादा सड़कों और चौराहों के नाम बदलकर उनकी पहचान बदल दी है, जबकि हालात में कोई फर्क नहीं आया। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos

नगर निगम कार्यकारिणी ने इस साल ही 20 से ज्यादा चौराहों और सड़कों के नाम में बदलाव किया है। नगर निगम में मेयर नवीन जैन की अगुवाई में पार्षदों ने कार्यकारिणी और फिर सदन में मूर्तियों और नाम बदलने के प्रस्ताव सबसे ज्यादा रखे। हर सदन और कार्यकारिणी में नाम के साथ पहचान बदलने के प्रस्ताव मंजूर किए गए। केवल सत्ता पक्ष ही नहीं, बल्कि विरोधी दलों के पार्षदों ने भी चौराहों और सड़कों के नाम बदलने के प्रस्तावों को पास कराया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

50 Roads Renamed In Four Year Agra News
आगरा का चौराहा - फोटो : अमर उजाला
इन चौराहों की बदलेगी पहचान
- शाहजहां पार्क चौराहे पर वीर गोकुला जाट की प्रतिमा 
- सेक्टर-10 में कैलादेवी चौराहे पर भगवान परशुराम का फरसा
- प्रताप नगर, जयपुर हाउस में किसी जगह महाराज अग्रसेन की प्रतिमा
- सेक्टर-9 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा
- राजपुर चुंगी तिकोनिया पर शहीद गोविंद सिंह मेहता की प्रतिमा
- पंचकुइयां चौराहे पर महाराजा दक्ष प्रजापति की प्रतिमा
- मीना बाजार तिराहे पर सरकार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा
- भगवान टॉकीज चौराहे का नाम महर्षि वाल्मीकि चौराहा
- शास्त्रीपुरम चौराहे का नाम भगवान चित्रगुप्त चौक रखा गया
- न्यू आगरा में संत गाडगे महाराज की प्रतिमा
- यमुना किनारा आंबेडकर पुल से पहले महाराणा प्रताप की प्रतिमा
- पं. दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा आगरा कैंट अटल चौक पर
- शहीद नगर में जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापना
- नवरंग भवन, माहौर धर्मशाला चौराहे का नाम महाराजा अंबरीश चौक
- सुल्तानगंज चौराहे का नाम स्व. सत्यप्रकाश विकल चौक रखा गया

इन जगहों के बदल दिए नाम
- लोहामंडी के नौबस्ता चौराहे का नाम गुरु नानक देव चौक रखा गया
- मंटोला के कंगालपाड़ा का नाम वीरांगना झलकारी बाई के नाम पर
- किदवई पार्क से पुराने पोस्ट ऑफिस रोड का नाम वीर तांत्या टोपे मार्ग
- बिजलीघर चौराहे का नाम डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर
- मुगल रोड, कमला नगर का नाम महाराजा अग्रसेन मार्ग
- रामबाग से नुनिहाई लिंक रोड का नाम कर्पूरी ठाकुर के नाम पर
- छीपीटोला चौराहे का नाम भगवान 1008 महावीर स्वामी चौक
- छीपीटोला से सांची द्वार तक सड़क का नाम भरत सिंह के नाम पर
- श्रीराम गेस्ट हाउस से औलिया रोड तक दया किशन जरारी मार्ग
- घटिया आजम खां रोड का नाम स्व. अशोक सिंघल मार्ग किया
- धाकरी के महल, गढ़ी भदौरिया रोड का नाम स्व. विद्याशंकर शर्मा के नाम पर
- वजीरपुरा से सेंट पीटर्स रोड का नाम गार्गी शर्मा के नाम पर रखा गया
- न्यू आगरा से पूनम प्लाजा रोड तक संत गाडगे महाराज मार्ग नाम
- नालबंद चौराहे का नाम महाराजा दक्ष प्रजापति चौक
- माथुर वैश्य भवन से अशोक नगर तक स्व. पंकज कुलश्रेष्ठ मार्ग

 

लोगों की जानकारी बढ़ती है
नाम बदलने के जो प्रस्ताव है, वह जनभावनाओं को देखते हुए जनता की ओर से पार्षद उठाते हैं और कार्यकारिणी में रखते हैं। कार्यकारिणी सदस्य ही इस पर फैसला लेते हैं। हमारे महापुरुषों के बारे में इससे लोगों में जानकारी बढ़ती है। - नवीन जैन, मेयर

सस्ती लोकप्रियता के लिए बदले नाम
केवल नाम बदलकर नवीन आगरा बनाया है। हर गली, मोहल्ले, चौराहे का नाम बदल दिया है, पर हालात तो वही हैं। जो नाम बदले, उनके पत्थर तक नहीं लगा पाए। केवल सस्ती लोकप्रियता के लिए नाम बदले गए हैं। - शिरोमणि सिंह, पार्षद

जनहित के मुद्दों को पास करना चाहिए
मैने विकास कार्यों के लिए 9 प्रस्ताव लगाए थे, लेकिन कार्यकारिणी ने केवल नाम बदलने के प्रस्ताव पास किए। जब वही सूरत रहनी है तो नाम बदलने का क्या फायदा। कार्यकारिणी को जनहित के मुद्दों को पास करना चाहिए। - जरीना बेगम, कार्यकारिणी सदस्य, नगर निगम
ताजनगरी का मुगल रोड अब कहलाएगा महाराजा अग्रसेन मार्ग, तीन स्थानों के नाम बदले
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed