{"_id":"6971d653f8673b5ea1050b40","slug":"woman-dies-after-falling-from-third-floor-following-monkey-attack-in-agra-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: छत से कपड़े उतारने गई थी महिला...वहां मौत कर रही थी इंतजार, तीसरी मंजिल से चीख भी न सुनाई दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: छत से कपड़े उतारने गई थी महिला...वहां मौत कर रही थी इंतजार, तीसरी मंजिल से चीख भी न सुनाई दी
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 22 Jan 2026 01:18 PM IST
विज्ञापन
सार
वेस्ट अर्जुन नगर में बंदरों के आतंक ने एक और जान ले ली। विरमा देवी नाम की महिला छत पर गई थीं, तभी अचानक बंदरों ने उन पर झपट्टा मार दिया। घबराहट में महिला संतुलन खो बैठीं और तीसरी मंजिल से नीचे गिर गईं।
तीसरी मंजिल पर आई मौत
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना शाहगंज के वेस्ट अर्जुन नगर में विरमा देवी नाम की महिला तीसरी मंजिल से गिर गई। विरमा देवी छत पर गई थी। इसी दौरान बंदरों ने झपट्टा मार दिया। विरमा देवी तीसरी मंजिल से नीचे गिरी, जिससे विरमा देवी की जान चली गई। विरमा देवी की मौत के बाद परिवार में कोहराम बज गया है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि वहां बंदरों का जबरदस्त आतंक रहता है। घरों से बाहर निकलना बेहद मुश्किल है। कई बार शिकायत की गई है, लेकिन कोई सुनता नहीं। स्थानीय लोग बताते हैं, एक साल पहले पास में ही एक महिला को छत से बंदरों ने गिरा दिया था। महिला की जान चली गई थी। कई बार बंदर लोगों पर हमला कर चुके हैं।
Trending Videos
