सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Ac And Coller Sell Will Be High In Summer Season Agra Businessman Hope

उम्मीद: 25 करोड़ रुपये से गर्माएगा एसी, कूलर का बाजार, कच्चे माल पर महंगाई की मार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Tue, 02 Mar 2021 11:30 AM IST
विज्ञापन
Ac And Coller Sell Will Be High In Summer Season Agra Businessman Hope
गर्मियों के लिए कूलर का कार्य करता व्यक्ति - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
फरवरी में रिकॉर्ड तापमान ने एसी, कूलर, पंखे के बाजार में गर्मी ला दी है। कारोबारियों को इस साल 25 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। यह पिछली बार से पांच करोड़ रुपये अधिक है। हालांकि इस बार रॉ मैटेरियल पर महंगाई के कारण लोगाें को अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है। उपकरणों पर 15 फीसद का इजाफा हो गया है।
Trending Videos


आगरा इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनय मित्तल ने बताया कि 25 करोड़ रुपये के कारोबार की आकलन सीजन से पहले ही ग्राहकों के निकलने से किया गया है। फरवरी के आखिर में ही एसी, कूलर, पंखे, एग्जॉस्ट आदि की मांग शुरू हो गई थी। 15 मार्च के बाद मांग में जबरदस्त इजाफा होने की उम्मीद है। कारोबारी तेजी से स्टॉक करने में लगे हैं। बेलनंगज, एमजी रोड, शाहगंज, लोहामंडी, सदर जैसे बाजारों में ग्राहकों की आमद देखी जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


चंबल के बीहड़ के ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेंगी ट्रेनें, ट्रायल हुआ सफल 

40 फीसदी तक बिजली बचाएंगे एसी
कारोबारी आकाश बंसल ने बताया कि इस समय इन्वर्टर टेकभनॉलाजी के एसी मांग में हैं। कंपनियों का दावा है कि ये 40 फीसदी तक बिजली बचाते हैं। कीमत 35 हजार रुपये से शुरू हो जाती है। इसके अलावा वीआरवी तकनीक के कॉमर्शियल एसी भी बाजार में हैं। यह बिजली के लोड के हिसाब से खपत करते हैं। कीमत दो लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
 
चार साल तक खराब नहीं होंगे कूलर के पैड
इस समय बाजार में हनी काम्ब पैड वाले कूलर चलन में हैं। कारोबारियों का कहना है कि ये पैड चार साल तक खराब नहीं होते हैं। कूलर की कीमत 4,500 रुपये से शुरू हो जाती है।

इतने हो गए महंगे                        पहले                  अब
 48 इंच पंखा                               1000                1150 
डेढ़ टन स्पलिट एसी                      28,000           30,000
डेजर्ट प्लास्टिक कूलर                    8,000               9500  (दाम रुपये में)
 

कच्चा माल महंगा हुआ
कच्चे माल लोहा, एल्यूमिनियम, डीजल, कॉपर आदि की कीमतें बढ़ने का फर्क उत्पादों पर आने लगा है। इनकी कीमतें 20 फीसदी तक बढ़ी हैं। निमभन-मध्यम आय वर्ग की परेशानी बढ़ गई है। -हरेश अग्रवाल, महामंत्री, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल

बाजार में ग्राहक आने लगे
बाजार में ग्राहकों की आमद बढ़ने लगी है। सबसे ज्यादा एसी और कूलर को लेकर पूछताछ हो रही है। गर्मी बढ़ने के साथ बाजार में तेजी से उठान आने की उम्मीद है। -साकार जिंदल, कारोबारी 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed