{"_id":"67f096b4fde8b4edac07857d","slug":"acp-slapped-constable-posted-as-driver-in-up-police-then-got-him-suspended-2025-04-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पुलिसकर्मी की गलती नहीं, फिर भी सजा...एसीपी ने जड़ा तमाचा, फिर उल्टा उसे ही करा दिया निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पुलिसकर्मी की गलती नहीं, फिर भी सजा...एसीपी ने जड़ा तमाचा, फिर उल्टा उसे ही करा दिया निलंबित
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 05 Apr 2025 10:26 AM IST
विज्ञापन
सार
यूपी पुलिस में चालक के पद पर तैनात सिपाही को जल्दी घर जाने के लिए छुट्टी मांगना महंगा पड़ गया। एसीपी ने उसे चाटा जड़ दिया। इतना ही नहीं अधिकारियों ने भी सुनवाई नहीं की, बल्कि उल्टा उसे ही निलंबित कर दिया।

सिपाही सांकेतिक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा कमिश्नरेट में सिटी जोन के एक सर्किल में अनुशासन तार-तार हो गया। एक एसीपी ने अपने चालक को तमाचा जड़ा तो वह भी आपा खो बैठा। शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंचने पर चालक को निलंबित कर मामला दबा दिया गया।
ये भी पढ़ें - UP: वक्फ बिल पास होने के बाद पहला जुमा, आगरा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा; ड्रोन से हुई निगरानी
विज्ञापन

Trending Videos
ये भी पढ़ें - UP: वक्फ बिल पास होने के बाद पहला जुमा, आगरा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा; ड्रोन से हुई निगरानी
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी को डॉक्टर के पास ले जाना था, इसलिए जाना था जल्दी घर
बताया गया कि घटना वाले दिन अधिकारी के चालक को जल्दी घर जाना था। उसे पत्नी को डॉक्टर को दिखाना था। उसने अधिकारी से जल्दी घर जाने की अनुमति मांगी। अधिकारी का पारा चढ़ गया। गाली गलौज करने लगे। चालक ने चेतावनी दी। एसीपी ने चालक को तमाचा जड़ दिया। चालक भी आपा खो बैठा।
ये भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2025: अष्टमी 5 अप्रैल को सुबह सात बजे तक...कब है नवमी? जानें कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त
बताया गया कि घटना वाले दिन अधिकारी के चालक को जल्दी घर जाना था। उसे पत्नी को डॉक्टर को दिखाना था। उसने अधिकारी से जल्दी घर जाने की अनुमति मांगी। अधिकारी का पारा चढ़ गया। गाली गलौज करने लगे। चालक ने चेतावनी दी। एसीपी ने चालक को तमाचा जड़ दिया। चालक भी आपा खो बैठा।
ये भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2025: अष्टमी 5 अप्रैल को सुबह सात बजे तक...कब है नवमी? जानें कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त
चालक को कर दिया निलंबित
एसीपी उसे पकड़कर थाने ले गए। पता चलने पर पुलिस लाइन से टीम पहुंची और चालक का मेडिकल कराने के बाद लाइन में आमद कराई। एसीपी ने घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इस पर चालक को निलंबित कर दिया गया। अब यह मामला चर्चा में बना हुआ है। एसीपी इसके पहले भी विवाद में घिर चुके हैं।
ये भी पढ़ें - Agra: जलती चिता से निकाली गई विवाहिता की लाश...दो साल पहले हुई थी शादी, मायके वालों ने लगाया ये आरोप
एसीपी उसे पकड़कर थाने ले गए। पता चलने पर पुलिस लाइन से टीम पहुंची और चालक का मेडिकल कराने के बाद लाइन में आमद कराई। एसीपी ने घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इस पर चालक को निलंबित कर दिया गया। अब यह मामला चर्चा में बना हुआ है। एसीपी इसके पहले भी विवाद में घिर चुके हैं।
ये भी पढ़ें - Agra: जलती चिता से निकाली गई विवाहिता की लाश...दो साल पहले हुई थी शादी, मायके वालों ने लगाया ये आरोप