{"_id":"5b7bc5db42c792466835efa8","slug":"agra-businessman-attends-amar-ujala-brand-strategist-program","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अमर उजाला के ब्रांड स्ट्रेटजिस्ट में रिटेलरों ने समझे खुद को ब्रांड बनाने के तरीके","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला के ब्रांड स्ट्रेटजिस्ट में रिटेलरों ने समझे खुद को ब्रांड बनाने के तरीके
न्यूज डेस्क, अमर उजाला आगरा
Updated Tue, 21 Aug 2018 01:27 PM IST
विज्ञापन

ब्रांड स्ट्रेटजिस्ट कार्यक्रम में विशेषज्ञ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
ऑनलाइन बाजार की चुनौती के बीच रिटेलर अगर खुद ब्रांड बनते हैं तो यह उनके लिए ढाल की तरह से होगा। बदलते बाजार की इसी जरूरत के साथ ब्रांडिंग के साथ ग्राहकों का विश्वास और नए ग्राहक वर्ग की तलाश, इन सभी को अमर उजाला के ब्रांड स्ट्रेटजिस्ट कार्यक्रम में रिटेलरों को समझाया गया।

Trending Videos
सोमवार को विशेषज्ञों ने रिटेलरों को अपना कारोबार बढ़ाने और उपभोक्ताओं की पसंद बनने के गुर बताए। ताजनगरी के रिटेल कारोबारियों को संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में आयोजित ब्रांड स्ट्रेटजिस्ट कार्यक्रम में विशेषज्ञ हेल्प योर प्रोजेक्ट्स के डायरेक्टर ताजदार अमान ने बताया कि रिटेलर्स को बदलते वक्त में बाजार और ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक बदलना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवा वर्ग ऑन लाइन कारोबार की ओर आकर्षित हो रहा है, लेकिन वही आनलाइन कारोबार खुद को ब्रांड बनाने से व्यवसाय को मजबूत करेगा। कस्बों और गांव के लोगों की क्रय शक्ति बढ़ी है, जिससे रिटेलर्स को अपना कारोबार बढ़ाने का नया बाजार मिला है। अपनी साख, व्यवहार, सुविधाओं के जरिए वह खुद को ब्रांड के रूप में स्थापित कर सकते हैं।

ब्रांड स्ट्रेटजिस्ट कार्यक्रम में कारोबारी
- फोटो : अमर उजाला
कार्यक्रम में भारत व्यवसाय के आदित्य अग्रवाल, तनिष्क शोरूम के अनुराग बंसल, बच्चूमल एंड संस के सुचित सुराना को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ब्रांड स्ट्रेटजिस्ट कार्यक्रम में दोपहर से लेकर रात तक कई सेशन में रिटेलरों के साथ विशेषज्ञ ताजदार अमान रूबरू हुए और उनके सवालों के जवाब भी दिए।
इन व्यवसायियों की मौजूदगी
राकेश गुप्ता, सतीश गुप्ता जयपाल सिंह, वत्सल गर्ग, नवीन अरोरा, पंकज अग्रवाल, वीएन गुप्ता, कपिल अग्रवाल, सचित सुराना, विमल फतेहपुरिया, दिनेश जैन, आयुष अग्रवाल, विकास, आदित्य अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, डा. वीरपाल सिंह, सौरभ अग्रवाल, डा. प्रशांत पारीक, रविंद्र पाल सिंह, डा. तपेंद्र सिंह, अशोक पेरवानी, सीएस शुक्ला, जेके लवानिया, ललित उपमन्यु, राजेश गुलाटी, संदीप गोयल, गौरव अग्रवाल, राजीव सागर, मदन लाल अग्रवाल, विजय मंगरानी, राकेश खंडेलवाल, सचिन यादव, सौरभ गुप्ता, आयुष जैन, पमित सिंह, श्रीकृष्ण, विजय शर्मा, अनुज सारस्वत, अंकुर शर्मा, रौनक अग्रवाल, भावेश गुप्ता, पवन अग्रवाल, अजय रंगीला, सुमित कुमार अग्रवाल, विमल अरोरा, गोविंद अग्रवाल, अमित गुप्ता, विजय गुप्ता, नारायन दास लालवानी, डा. पीयूष, अविनाश, अनिल अग्रवाल, अरविंद चौधरी, ऋषभ मित्तल, मोहित जैन, डा. पवन पारीख, अजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
इन व्यवसायियों की मौजूदगी
राकेश गुप्ता, सतीश गुप्ता जयपाल सिंह, वत्सल गर्ग, नवीन अरोरा, पंकज अग्रवाल, वीएन गुप्ता, कपिल अग्रवाल, सचित सुराना, विमल फतेहपुरिया, दिनेश जैन, आयुष अग्रवाल, विकास, आदित्य अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, डा. वीरपाल सिंह, सौरभ अग्रवाल, डा. प्रशांत पारीक, रविंद्र पाल सिंह, डा. तपेंद्र सिंह, अशोक पेरवानी, सीएस शुक्ला, जेके लवानिया, ललित उपमन्यु, राजेश गुलाटी, संदीप गोयल, गौरव अग्रवाल, राजीव सागर, मदन लाल अग्रवाल, विजय मंगरानी, राकेश खंडेलवाल, सचिन यादव, सौरभ गुप्ता, आयुष जैन, पमित सिंह, श्रीकृष्ण, विजय शर्मा, अनुज सारस्वत, अंकुर शर्मा, रौनक अग्रवाल, भावेश गुप्ता, पवन अग्रवाल, अजय रंगीला, सुमित कुमार अग्रवाल, विमल अरोरा, गोविंद अग्रवाल, अमित गुप्ता, विजय गुप्ता, नारायन दास लालवानी, डा. पीयूष, अविनाश, अनिल अग्रवाल, अरविंद चौधरी, ऋषभ मित्तल, मोहित जैन, डा. पवन पारीख, अजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।