{"_id":"615e79428ebc3e61f1245236","slug":"agra-constable-ramkumar-death-who-injured-in-the-road-accident-in-morena","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुरैना सड़क हादसा: आगरा निवासी घायल सिपाही ने भी तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई पांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुरैना सड़क हादसा: आगरा निवासी घायल सिपाही ने भी तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई पांच
न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 07 Oct 2021 10:06 AM IST
विज्ञापन
सार
हादसे में अलीगढ़ के थाना इगलास के दरोगा, दो सिपाही व चालक की मौत पहले ही चुकी है। आगरा निवासी सिपाही राजकुमार गंभीर रूप से घायल थे। उनका इलाज आगरा के निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

सिपाही राजकुमार का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बुधवार को हुए सड़क हादसे में घायल सिपाही रामकुमार ने भी इलाज के दौरान आधी रात को दम तोड़ दिया। उनका इलाज आगरा के एक अस्पताल में चल रहा था। आगरा निवासी सिपाही राजकुमार अलीगढ़ के थाना इगलास में तैनात थे। हादसे में मरने वालों की संख्या अब पांच हो गई है।
विज्ञापन

Trending Videos
अलीगढ़ के इगलास से ग्वालियर दबिश देने गई पुलिस टीम की कार को मुरैना में ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार (32) निवासी संगम विहार, थाना नंदग्राम जिला गाजियाबाद, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार (34) निवासी नगला चित्तर, जिला फिरोजाबाद, कांस्टेबल पवन कुमार (31) निवासी नगला बल्देव खेड़िया, थाना कागारौल आगरा व कार चालक दीपक (30) निवासी किला बेसवां की मौके पर मौत हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
संबंधित खबर- मुरैना में दर्दनाक हादसा: दबिश देने गए अलीगढ़ के सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों समेत चार की मौत, खड़े ट्रक से टकराई गाड़ी
घायल सिपाही रामकुमार निवासी अछनेरा आगरा को गंभीर हालत में आगरा के लिए रेफर किया गया था। सिकंदरा क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। यहां बुधवार आधी रात को उनकी मौत हो गई। सिपाही की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया।
एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी ने कहा कि मेरी व समस्त अलीगढ़ पुलिस परिवार की संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुखद हादसे में अपनों को खो दिया है। दिवंगत पुलिस कर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि। घायल की कुशलता की कामना करते हैं और इस कठिन समय में उसके परिवार के साथ खड़े हैं।