सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Agra Fort Light and Sound Show Resumes After Two Days Three Daily Shows Planned from November

UP: 'रंग-ए-आगरा' की वापसी...नवंबर से हर शाम तीन शो, 5000 साल का दिखेगा इतिहास

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Thu, 30 Oct 2025 09:27 AM IST
विज्ञापन
सार

आगरा किला में दो दिन अंधेरे के बाद रंग-ए-आगरा रोशन हुआ। अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद लाइट एंड साउंड शो रंग-ए-आगरा का संचालन फिर शुरू किया गया।

Agra Fort Light and Sound Show Resumes After Two Days Three Daily Shows Planned from November
आगरा किला - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दो दिन तक आगरा किला के दीवान-ए-आम में अंधेरा छाया रहा। बुधवार को अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद लाइट एंड साउंड शो रंग-ए-आगरा का संचालन फिर शुरू किया गया। 26 पर्यटकों ने इसे देखा। नवंबर से एक की जगह अब तीन शो करने की तैयारी की जा रही है।


आगरा के 5000 साल के इतिहास को ‘रंग-ए-आगरा, युगों का सफर’ लाइट एंड साउंड शो के जरिये आगरा किला में जीवंत किया जा रहा है। इस शो में प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिये इतिहास बयां किया जा रहा है। दो दिन से शो का संचालन बंद था। न्यूनतम 20 टिकट बिकने पर ही शो का संचालन करने की बाध्यता के कारण सोमवार और मंगलवार को संचालन नहीं किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


बुधवार को शो के 26 टिकट खरीदे गए। शाम को 5 बजे के बाद से टिकटाें की बिक्री शुरू की गई, जिसके बाद शाम को सात बजे पर्यटकों को बताया गया कि शो चालू रहेगा। यूपी टूरिज्म के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण शो बंद किया गया था। मौसम ठीक हुआ है तो अब संचालन शुरू किया गया है। इसका पर्यटन संगठनों के बीच प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

नवंबर से शुरू होंगे तीन शो
आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो रंग-ए-आगरा, युगों का सफर को हर दिन तीन बार दिखाने की तैयारी है। अप्रैल से शुरू किए गए लाइट एंड साउंड शो का अभी केवल एक शो ही शाम 7:30 बजे से रात 8:15 बजे तक होता है। नवंबर से हर शाम तीन शो करने के लिए संचालनकर्ता कंपनी ट्राईकलर इंडिया प्रयास कर रही है। नवंबर में शाम 6:30 से 7:15, 7:30 से 8:15 और रात 8:30 से 9:15 तक तीन शो शुरू किए जा सकते हैं। इनमें एक शो अंग्रेजी भाषा में और दो हिंदी में होंगे।

यूनिफॉर्म में रहेंगे कर्मचारी
आगरा किला पर शाम को लाइट एंड साउंड शो के टिकटों की बिक्री करने वाले कर्मचारियों को यूनिफॉर्म दी जाएगी। कंपनी ट्राईकलर के गौरव शर्मा ने बताया कि तयशुदा यूनिफॉर्म में कर्मचारी शो के टिकट देंगे। उनकी पहचान आसानी से की जा सकेगी। पूर्व में एएसआई के टिकट काउंटर के पास ही लाइट एंड साउंड शो के टिकट काउंटर थे। शाम को एएसआई के टिकट विंडो बंद होने के बाद उसी जगह पर लाइट एंड साउंड शो की स्टैंडी और बैनर लगाकर टिकटों की बिक्री की जाती थी।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed