{"_id":"6106e1009b6cb15a7a5f7dda","slug":"agra-loot-with-silver-traders-suspended-absconding-officers-of-gst-property-will-be-attached-police-notice","type":"story","status":"publish","title_hn":"आगरा में 43 लाख की लूट का मामला: फरार जीएसटी अफसरों के घरों पर कुर्की नोटिस चस्पा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आगरा में 43 लाख की लूट का मामला: फरार जीएसटी अफसरों के घरों पर कुर्की नोटिस चस्पा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Mon, 02 Aug 2021 12:09 AM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा के गोविंद नगर निवासी प्रदीप अग्रवाल 30 अप्रैल को बिहार से चांदी के जेवरात बेचकर लौट रहे थे। लखनऊ एक्सप्रेसवे के फतेहाबाद टोल पर कारोबारी की गाड़ी को वाणिज्य कर अधिकारियों और कर्मचारियों ने रोक लिया था।

फरार जीएसटी अफसरों के घरों पर कुर्की नोटिस चस्पा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के चांदी कारोबारी से 43 लाख रुपये की लूट के मामले में फरार जीएसटी अफसरों के मूल निवासों पर कुर्की से पूर्व की सूचना का नोटिस चस्पा करने के लिए रविवार को थाना लोहामंडी पुलिस की टीम रवाना हो गई। टीम लखनऊ और चंदौली में अधिकारियों के घरों पर नोटिस लगाएगी। इसके बावजूद एक महीने में आरोपियों के हाथ नहीं आने पर कुर्की की कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी।

मथुरा के गोविंद नगर निवासी प्रदीप अग्रवाल 30 अप्रैल को बिहार से चांदी के जेवरात बेचकर लौट रहे थे। लखनऊ एक्सप्रेसवे के फतेहाबाद टोल पर कारोबारी की गाड़ी को वाणिज्य कर अधिकारियों और कर्मचारियों ने रोक लिया था। आरोप है कि कारोबारी को जयपुर हाउस स्थित ऑफिस ले जाकर बैग में रखे 43 लाख रुपये लूट लिए थे। व्यापारी की शिकायत पर विभागीय जांच हुई। 12 मई को मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर अजय कुमार और कर अधिकारी शैलेंद्र कुमार, सिपाही संजीव कुमार और निजी चालक दिनेश कुमार को नामजद किया। संजीव और दिनेश को जेल भेजा गया था। अधिकारी फरार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ सदर राजीव कुमार ने बताया कि अजय कुमार और शैलेंद्र कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हैं। वह फरार हैं। इस पर कोर्ट से कुर्की पूर्व सूचना (धारा 82) का आदेश ले लिया है। अजय कुमार लखनऊ के इंदिरा नगर और शैलेंद्र कुमार चंदौली के रहने वाले हैं। रविवार को थाना लोहामंडी पुलिस की टीम दोनों आरोपी अधिकारियों के घरों पर नोटिस चस्पा करने के लिए रवाना कर दी गई है। इससे पहले आरोपियों के सिकंदरा स्थित फ्लैट में नोटिस चस्पा किए जा चुके हैं। एक महीने में आरोपियों के नहीं पकड़े जाने पर कुर्की का आदेश लिया जाएगा। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
आगरा में 43 लाख की लूट के मामला: जीएसटी के निलंबित फरार अफसरों के घरों की होगी कुर्की