{"_id":"5e5b65c08ebc3ef38c6ca491","slug":"agra-police-alert-over-caa-protests-and-holi-2020","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"होली पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता, पुलिस खंगाल रही खुराफातियों की कुंडली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
होली पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता, पुलिस खंगाल रही खुराफातियों की कुंडली
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 01 Mar 2020 01:05 PM IST
विज्ञापन
एसएसपी बबलू कुमार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
आगरा जिले की शांति व्यवस्था में खलल डालने की आशंका पर पुलिस हर गली-मोहल्ले में खुराफातियों को चिह्नित कर रही है। इनके खिलाफ पाबंद करने की कार्रवाई की जाएगी। इनसे पांच से दस लाख तक के मुचलके भरवाए जाएंगे।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर नवंबर-2019 में आगरा जोन के फिरोजाबाद में उपद्रव हुआ था। कई दिन बाद शांति कायम हो सकी थी। अब दिल्ली में हिंसा हुई है। इससे उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट किया गया है। दस दिन बाद होली है।
त्योहार पर खुराफाती कोई हरकत न करें इसको देखते हुए पुलिस बवालियों को चिह्नित कर रही है। पूर्व में बवाल में शामिल रहे लोगों की सूची बनाई जा रही है। हर थाने में पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित करने में लगी है।
Trending Videos
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर नवंबर-2019 में आगरा जोन के फिरोजाबाद में उपद्रव हुआ था। कई दिन बाद शांति कायम हो सकी थी। अब दिल्ली में हिंसा हुई है। इससे उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट किया गया है। दस दिन बाद होली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
त्योहार पर खुराफाती कोई हरकत न करें इसको देखते हुए पुलिस बवालियों को चिह्नित कर रही है। पूर्व में बवाल में शामिल रहे लोगों की सूची बनाई जा रही है। हर थाने में पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित करने में लगी है।
बनाई जा रही सूची
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि किसी तरह के विवाद में शामिल रहे व्यक्तियों की सूची बनाई जा रही है। इसमें हर गली मोहल्ले के लोग हैं। इनके खिलाफ पाबंद करने की कार्रवाई की जाएगी। एक लाख, पांच लाख और दस लाख तक के मुचलके भरने होंगे।
चुनाव में पाबंद हुए थे 28 हजार लोग
लोकसभा चुनाव अप्रैल-2019 में हुए थे। इस दौरान पुलिस ने 28 हजार से अधिक बवालियों को चिह्नित करके मुचलके में पाबंद किया था। यह चुनाव में गड़बड़ी कर सकते थे। इसमें दस हजार से अधिक लोगों को भारी मुचलके से पाबंद किया गया था।
अब पुलिस ने इसी रिकॉर्ड के आधार पर चिह्नित करना शुरू कर दिया है। जुलाई 2019 में मंटोला में बवाल के बाद एसएसपी बबलू कुमार ने बवालियों की सूची बनवाई थी।
चुनाव में पाबंद हुए थे 28 हजार लोग
लोकसभा चुनाव अप्रैल-2019 में हुए थे। इस दौरान पुलिस ने 28 हजार से अधिक बवालियों को चिह्नित करके मुचलके में पाबंद किया था। यह चुनाव में गड़बड़ी कर सकते थे। इसमें दस हजार से अधिक लोगों को भारी मुचलके से पाबंद किया गया था।
अब पुलिस ने इसी रिकॉर्ड के आधार पर चिह्नित करना शुरू कर दिया है। जुलाई 2019 में मंटोला में बवाल के बाद एसएसपी बबलू कुमार ने बवालियों की सूची बनवाई थी।
छह महीने तक रखी जाएगी नजर
पाबंद करने की कार्रवाई छह महीने के लिए होती है। पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रखती है। यदि वह किसी तरह के बवाल में शामिल होते हैं तो उनसे उतनी ही धनराशि की वसूली की जाती है। अब जुलाई तक के लिए पाबंद करने की कार्रवाई होगी।