{"_id":"5e56130e8ebc3ef39d02ea51","slug":"agra-police-on-high-alert-case-will-register-on-protest-in-support-caa","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नागरिकता कानून: समर्थन में प्रदर्शन पर भी दर्ज होगा केस, जुमे की नमाज पर होगा कड़ा पहरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नागरिकता कानून: समर्थन में प्रदर्शन पर भी दर्ज होगा केस, जुमे की नमाज पर होगा कड़ा पहरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Wed, 26 Feb 2020 12:11 PM IST
विज्ञापन
संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई फोर्स
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नागरिकता कानून पर अलीगढ़ में हुए बवाल के मद्देनजर शासन ने आगरा जोन में पुलिस को हाईअलर्ट किया है। सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कानून के विरोध में ही नहीं, अगर कोई समर्थन में भी प्रदर्शन करे तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाए।
किसी भी सूरत में समर्थन और विरोध करने वालों को आमने सामने न आने दिया जाए। इस पर आगरा में संवेदनशील इलाकों में फोर्स बढ़ा दी गई है। जुमे की नमाज भी इस बार कड़ी सुरक्षा में होगी।
आगरा पुलिस को शासन से मिले निर्देश में धारा 144 का कड़ाई से पालन कराए जाने के लिए कहा गया है। खुफिया पुलिस को और अलर्ट करने की ताकीद है। पिछले दिनों नागरिकता कानून के विरोध में शहीद स्मारक, पालीवाल पार्क सहित चार जगह प्रदर्शन हुए थे।
Trending Videos
किसी भी सूरत में समर्थन और विरोध करने वालों को आमने सामने न आने दिया जाए। इस पर आगरा में संवेदनशील इलाकों में फोर्स बढ़ा दी गई है। जुमे की नमाज भी इस बार कड़ी सुरक्षा में होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगरा पुलिस को शासन से मिले निर्देश में धारा 144 का कड़ाई से पालन कराए जाने के लिए कहा गया है। खुफिया पुलिस को और अलर्ट करने की ताकीद है। पिछले दिनों नागरिकता कानून के विरोध में शहीद स्मारक, पालीवाल पार्क सहित चार जगह प्रदर्शन हुए थे।
विवि के पालीवाल पार्क कैंपस के बाहर हंगामा हुआ था। इन प्रदर्शन में शामिल रहे लोगों की सूची तैयार की जा रही है। इन पर खास नजर रहेगी। कुछ लोगों ने काले झंडे लगाए थे। उनकी भी सूची बन रही है। इनके फोन सर्विलांस पर लिए जाएंगे।
सोशल मीडिया पर लगी पुलिस की नजर
अलीगढ़ और दिल्ली की हिंसा के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं। इसकी जानकारी पुलिस को मिली है। इस पर साइबर सेल को निर्देश दिए गए हैं कि भड़काऊ सूचनाएं साझा करने वाले लोगों की सूची बनाई जाए। इनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
सुलहकुल की नगरी ने पेश की थी मिसाल
आगरा। पिछले दिनों जब फिरोजाबाद, अलीगढ़ सहित प्रदर्शन के 10 से ज्यादा जिलों में हिंसा हुई, तब सुलह की नगरी में अमन केगीत गूंजते रहे। इस पर शासन तक से आगरावासियों की प्रशंसा की गई थी। अमन के प्रहरियों को पुलिस की ओर से प्रशस्ति पत्र दिए गए थे।
नागरिकता कानून को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है - बबलू कुमार, एसएसपी
सोशल मीडिया पर लगी पुलिस की नजर
अलीगढ़ और दिल्ली की हिंसा के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं। इसकी जानकारी पुलिस को मिली है। इस पर साइबर सेल को निर्देश दिए गए हैं कि भड़काऊ सूचनाएं साझा करने वाले लोगों की सूची बनाई जाए। इनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
सुलहकुल की नगरी ने पेश की थी मिसाल
आगरा। पिछले दिनों जब फिरोजाबाद, अलीगढ़ सहित प्रदर्शन के 10 से ज्यादा जिलों में हिंसा हुई, तब सुलह की नगरी में अमन केगीत गूंजते रहे। इस पर शासन तक से आगरावासियों की प्रशंसा की गई थी। अमन के प्रहरियों को पुलिस की ओर से प्रशस्ति पत्र दिए गए थे।
नागरिकता कानून को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है - बबलू कुमार, एसएसपी