सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Agra Steps into a New year 2026: Metro Connectivity Advanced Healthcare Green Shield and Cultural Boost

New year 2026: आगरा मेट्रो, एक और नई टाउनशिप...नव वर्ष में बदलेगी आगरा की तस्वीर; जानें क्या-क्या मिलेगा

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Thu, 01 Jan 2026 08:35 AM IST
विज्ञापन
सार

नया साल 2026 आगरा के लिए कई सौगात लेकर आ रहा है। मेट्रो से लेकर छत्रपति शिवाजी म्यूजियम तक, आगरा को कई बेहतरीन सौगात मिलने जा रही हैं। 
 

Agra Steps into a New year 2026: Metro Connectivity Advanced Healthcare Green Shield and Cultural Boost
आगरा शहर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नए साल की पहली सुबह का सूरज आगरा के लाखों लोगों के लिए उम्मीदें लेकर आया है। यह नया सवेरा नई सौगात के साथ आगरा को न केवल नई पहचान दिलाएगा, बल्कि लोगों की मुश्किलों को भी दूर करेगा। नए साल में शहर को सिकंदरा से ताज तक मेट्रो मिलेगी, तो किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधाएं अपने ही एसएन मेडिकल कॉलेज में शुरू हो जाएंगी। शहर के लिए 800 हेक्टेयर का जंगल प्रदूषण रोकने के लिए कवच का काम करेगा तो सैलानियों को छत्रपति शिवाजी म्यूजियम का तोहफा भी मिलेगा। इसके अलावा काफी हद तक जाम से भी निजात मिलेगी।
Trending Videos




 

बड़ा तोहफा : किडनी ट्रांसप्लांट के साथ शुरू होगी एक्मो मशीन
एसएन मेडिकल कॉलेज में इस साल किडनी ट्रांसप्लांट और आईसीयू में एक्मो मशीन की सुविधा शुरू हो जाएगी। अभी तक दिल्ली, जयपुर समेत बड़े शहरों के निजी अस्पतालों के चक्कर काटने होते थे, लेकिन किडनी यूनिट में ही दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर तैयार हैं। यहां एक्मो मशीन भी है जो वेंटिलेटर से भी एडवांस मशीन है। आईसीयू में भर्ती गंभीर मरीज के फेफड़े कार्य नहीं करते हैं तो ये मशीन मरीज के रक्त को नलिकाओं के जरिये बाहर कर उसमें से कार्बन डाईऑक्साइड निकालकर और ऑक्सीजन मिलाकर फिर से मरीज के शरीर में प्रवेश कराती है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

21 हजार वर्गमीटर में फ्लैटेड फैक्टरी
आगरा के उद्यमियों को यह साल बड़ा तोहफा देगा। एक छत के नीचे हर तरह की औद्योगिक गतिविधि के लिए फाउंड्री नगर में फ्लैटेड फैक्टरी की इमारत जून मे शुरू हो जाएगी। 21,500 वर्ग मीटर में बनी इस फैक्टरी में 180 से अधिक यूनिट हैं। कपड़ा, हार्डवेयर, जूता, लकड़ी सहित करीब 15 से 20 तरह के उद्योग यहां स्थापित होंगे। 135 करोड़ रुपये से यह बन रही है। फ्लैटेड फैक्टरी में कार्य शुरू करने के लिए उद्यमियों को कई तरह की एनओसी लेने के झंझट से मुक्ति मिलेगी।


 

12 थीम पर सजेगा शिवाजी म्यूजियम
ताजमहल पूर्वी गेट से 800 मीटर दूर पर्यटकों के लिए तैयार हो रहा शिवाजी म्यूजियम इसी साल शुरू होगा। इसमें इतिहास से लेकर धार्मिक, सांस्कृतिक, खानपान से लेकर उत्पादों की 12 थीम होंगी। यह म्यूजियम उत्तर प्रदेश की झांकी की तरह होगा। छत्रपति शिवाजी स्मारक का कोठी मीना बाजार में काम भी इसी साल शुरू हो जाएगा। यहां जमीन अधिग्रहण के लिए बजट आ चुका है।


 

11 नदियों के नाम पर बसेगी टाउनशिप
अटलपुरम के बाद एडीए इनर रिंग रोड स्थित रहनकलां व रायपुर में 400 हेक्टेयर भूमि पर गंगा, यमुना, नर्मदा सहित 11 नदियों के नाम पर टाउनशिप लॉन्च करेगा जिसमें 4000 से अधिक भूखंड, कन्वेंशन सेंटर, हॉस्पिटल, पार्क से लेकर सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित होंगी।


 

पुलिस में सब ऑनलाइन
31 मार्च तक इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) के तहत पुलिस, कोर्ट, जेल, फॉरेंसिक और अभियोजन को ऑनलाइन एक साथ जोड़ दिया जाएगा। केस डायरी ऑनलाइन होने के साथ समन की तामील और वारंट की जानकारी के साथ फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट भी एक क्लिक पर पुलिस अधिकारी से लेकर कोर्ट रूम में लगे कंप्यूटर की स्क्रीन पर होगी। इससे अपराधियों को सजा दिलाने में तेजी आएगी।


 

विवि का विधि कॉलेज सुल्तानगंज परिसर में
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय सुल्तानगंज की पुलिया स्थित पुराने परिसर को नया रूप दे रहा है। यहां विवि का विधि कॉलेज संचालित होगा। छात्र-छात्राओं के लिए नए हॉस्टल भी तैयार हो चुके हैं। विश्वविद्यालय अपने इनक्यूबेशन सेंटर को और समृद्ध बनाने जा रहा है। ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग कोर्स भी शुरू होगा।


 

ताज से सिकंदरा तक दौड़ेगी मेट्रो
मेट्रो के पहले कॉरिडोर का काम इस साल पूरा हो जाएगा। ताजमहल से लेकर सिकंदरा स्मारक तक मेट्रो का संचालन इसी साल शुरू होने वाला है। इससे पर्यटकों का एक से दूसरे स्मारकों तक जाना आसान हो जाएगा। वहीं शहर के अंदर वाहनों के संचालन में कमी आएगी जिससे प्रदूषण और जाम से निजात मिलेगी। लोग बिना जाम के ताज से सिकंदरा के बीच आसानी से सफर कर सकेंगे।


 

800 हेक्टेयर का मिलेगा जंगल
नए साल में सूर सरोवर पक्षी विहार में 403 हेक्टेयर की जगह 800 हेक्टेयर का जंगल संरक्षित और अधिसूचित किया जाएगा। मार्च के बाद उत्तर प्रदेश सरकार इसकी अधिसूचना जारी कर देगी। यह शहर में बढ़ते प्रदूषण के बीच फेफड़े का काम करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed