{"_id":"6846bb612b943cc4b20a4c95","slug":"agra-university-new-system-students-can-change-college-after-admission-fee-will-be-refunded-2025-06-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Agra University: इस सत्र से नई व्यवस्था...प्रवेश के बाद छात्र बदल सकते हैं कॉलेज, वापस होगा शुल्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra University: इस सत्र से नई व्यवस्था...प्रवेश के बाद छात्र बदल सकते हैं कॉलेज, वापस होगा शुल्क
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 09 Jun 2025 04:16 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा विश्वविद्यालय ने नए सत्र से नई व्यवस्था करने जा रहा है। अब प्रवेश के बाद भी छात्र कॉलेज बदल सकते हैं। इस दौरान उनके द्वारा दिया गया शुल्क भी वापस हो सकेगा।

आगरा विश्वविद्यालय।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने नए सत्र से प्रवेश के बाद छात्रों के लिए कॉलेज बदलने की व्यवस्था शुरू की है। इसमें 15 दिन में प्रवेश रद्द कराने का प्रार्थनापत्र देने पर 90 फीसदी और महीनेभर की अवधि में 70 फीसदी शुल्क वापस मिलेगा। अब तक प्रवेश लेने के बाद दूसरे कॉलेज में पढ़ने पर छात्रों को शुल्क वापस नहीं होता था।
विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक प्रो. मनुप्रताप सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध 575 कॉलेजों और आवासीय संस्थानों में 2025-26 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्नातक और परास्नातक की निजी कॉलेजों में 2,47,937 और विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों में 4,758 सीटें हैं।

Trending Videos
विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक प्रो. मनुप्रताप सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध 575 कॉलेजों और आवासीय संस्थानों में 2025-26 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्नातक और परास्नातक की निजी कॉलेजों में 2,47,937 और विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों में 4,758 सीटें हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन सीटों पर प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट dbrauadm.samarth.edu.in पर पंजीकरण करा रहे हैं। ऑनलाइन 400 रुपये शुल्क जमा करने पर समर्थ पंजीकरण नंबर छात्रों को दिया जा रहा है। इसमें कोई छात्र किसी भी कॉलेज और विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों में प्रवेश लेने के बाद किसी भी कारणवश कॉलेज बदलना चाहता है, तो उनके पास ये विकल्प होगा।
ये भी पढ़ें- SN Medical College: एसएन का हाल...इमरजेंसी के सीटी स्कैन कक्ष पर ताला, बर्न यूनिट में नहीं किए मरीज भर्ती
संबंधित कॉलेज में प्रार्थनापत्र देकर प्रवेश रद्द कराया जा सकता है। अगर प्रवेश के 15 दिन में प्रार्थनापत्र देते हैं तो इनके जमा किए गए शुल्क का 10 फीसदी कटौती कर 90 फीसदी शुल्क कॉलेजों को लौटाना पड़ेगा। महीने में प्रवेश रद्द कराने के प्रार्थनापत्र देने पर 30 फीसदी शुल्क की कटौती कर 70 फीसदी शुल्क छात्रों को वापस मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें- SN Medical College: एसएन का हाल...इमरजेंसी के सीटी स्कैन कक्ष पर ताला, बर्न यूनिट में नहीं किए मरीज भर्ती
संबंधित कॉलेज में प्रार्थनापत्र देकर प्रवेश रद्द कराया जा सकता है। अगर प्रवेश के 15 दिन में प्रार्थनापत्र देते हैं तो इनके जमा किए गए शुल्क का 10 फीसदी कटौती कर 90 फीसदी शुल्क कॉलेजों को लौटाना पड़ेगा। महीने में प्रवेश रद्द कराने के प्रार्थनापत्र देने पर 30 फीसदी शुल्क की कटौती कर 70 फीसदी शुल्क छात्रों को वापस मिल जाएगा।