{"_id":"69024a03ceef7826ba09e535","slug":"another-research-scholar-girl-allegations-on-professor-in-agra-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: एक और शोध छात्रा ने लगाए शारीरिक शोषण के आरोप, अब आगरा काॅलेज के प्रोफेसर फंसे; कार्रवाई के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: एक और शोध छात्रा ने लगाए शारीरिक शोषण के आरोप, अब आगरा काॅलेज के प्रोफेसर फंसे; कार्रवाई के निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 29 Oct 2025 10:59 PM IST
विज्ञापन
सार
शारीरिक शोषण के आरोप में घिरे डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के मामले की पुलिस जांच कर रही है। वहीं एक और शोध छात्रा ने शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं। अब आरोप आगरा काॅलेज के प्रोफेसर पर लगाए गए हैं।
बैठक लेते मंडलायुक्त।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर गौतम जैसवार के विरुद्ध शोध छात्रा के शारीरिक शोषण मामले में पुलिस जांच कर रही है। प्रोफेसर को निलंबित किया जा चुका है। इस बीच आगरा कॉलेज इतिहास विभाग के प्रोफेसर महावीर सिंह पर दूसरी शोध छात्रा ने शारीरिक शोषण का आरोप लगा दिया है।
बुधवार को प्रबंध समिति की बैठक में मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने प्रोफेसर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और आंतरिक समिति गठित कर जांच के निर्देश दिए। मंडलायुक्त आगरा कॉलेज प्रबंध समिति अध्यक्ष हैं। उन्होंने प्रबंध समिति के कार्यों की समीक्षा भी की। सबसे पहले कॉलेज में स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों के वेतन में 10 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव रखा। जिसे उन्होंने स्वीकृत किया।
साथ में निर्देश दिए कि जिन पाठ्यक्रमों में आय है हानि नहीं, उन्हीं पाठ्यक्रमों से जुड़े शिक्षक व कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की जाए। फिर फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के शिक्षक व कर्मियों के वेतन से 10 प्रतिशत कटौती वापस लेने की संस्तुति की गई। अर्थशास्त्र के शिक्षक डॉ. अनूप सिंह और संगीत के डॉ. नागेंद्र मिश्र के स्थायीकरण के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। भौतिक विज्ञान विभाग के जीर्णोद्धार पर सहमति बन गई।
बुधवार को प्रबंध समिति की बैठक में मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने प्रोफेसर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और आंतरिक समिति गठित कर जांच के निर्देश दिए। मंडलायुक्त आगरा कॉलेज प्रबंध समिति अध्यक्ष हैं। उन्होंने प्रबंध समिति के कार्यों की समीक्षा भी की। सबसे पहले कॉलेज में स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों के वेतन में 10 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव रखा। जिसे उन्होंने स्वीकृत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ में निर्देश दिए कि जिन पाठ्यक्रमों में आय है हानि नहीं, उन्हीं पाठ्यक्रमों से जुड़े शिक्षक व कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की जाए। फिर फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के शिक्षक व कर्मियों के वेतन से 10 प्रतिशत कटौती वापस लेने की संस्तुति की गई। अर्थशास्त्र के शिक्षक डॉ. अनूप सिंह और संगीत के डॉ. नागेंद्र मिश्र के स्थायीकरण के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। भौतिक विज्ञान विभाग के जीर्णोद्धार पर सहमति बन गई।