{"_id":"659c5e4e82280b1a6700732d","slug":"asha-will-file-fir-against-medical-officer-for-delivery-in-private-hospitals-agra-news-c-25-1-agr1008-367177-2024-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: डीएम ने दिए आदेश, निजी अस्पतालों में कराया प्रसव तो आशा चिकित्सा अधिकारी पर होगी एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: डीएम ने दिए आदेश, निजी अस्पतालों में कराया प्रसव तो आशा चिकित्सा अधिकारी पर होगी एफआईआर
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Tue, 09 Jan 2024 10:15 AM IST
सार
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यदि निजी अस्पतालों में प्रसव कराया तो आशा चिकित्सा अधिकारी पर एफआईआर होगी।
विज्ञापन
जिला अस्पताल आगरा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में प्रधानमंत्री मातृ वंदना और जननी सुरक्षा योजनाओं की धरातल पर स्थिति खराब है। निजी अस्पतालों में प्रसव कराए जा रहे हैं। भुगतान से लेकर इलाज तक में लापरवाही हो रही है। सोमवार को जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में इस लापरवाही का खुलासा होने पर फतेहाबाद के चिकित्सा अधिकारी को हटाने के निर्देश दिए। निजी अस्पतालों में प्रसव कराने पर आशा व चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा।
दिसंबर माह में शमसाबाद, जैतपुर, जगनेर, फतेहपुर सीकरी, बरौली अहीर और खंदौली की प्रगति जननी सुरक्षा में खराब मिली। इन स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक व चिकित्सा अधिकारियों से डीएम ने जवाब-तलब किया। फतेहाबाद में 2543 प्रसूताओं में 1052 का भुगतान हुआ।
डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एमओआईसी को हटाने, वेतन पर रोक लगाने और प्रतिकूल प्रवृष्टि के निर्देश दिए हैं। जिले में बीते माह तीन प्रसूताओं की मौत हो गई। देखभाल और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। अस्पतालों मे दवाएं व अन्य सुविधाएं दुरस्त रखने के लिए कहा। नियमित टीकाकरण में खराब प्रगति पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के वेतन पर रोक लगाई है।
64 पंचायत होगी टीबी मुक्त
जिलाधिकारी ने जिले में 64 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने के लिए समीक्षा की। 15 जनवरी तक पंचायतों की सूची उपलब्ध कराने और 20 जनवरी से सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। 15 ब्लॉकों में 900 से अधिक ग्राम पंचायत हैं। जिनमें 64 को टीबी मुक्त बनाया जाएगा।
Trending Videos
दिसंबर माह में शमसाबाद, जैतपुर, जगनेर, फतेहपुर सीकरी, बरौली अहीर और खंदौली की प्रगति जननी सुरक्षा में खराब मिली। इन स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक व चिकित्सा अधिकारियों से डीएम ने जवाब-तलब किया। फतेहाबाद में 2543 प्रसूताओं में 1052 का भुगतान हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एमओआईसी को हटाने, वेतन पर रोक लगाने और प्रतिकूल प्रवृष्टि के निर्देश दिए हैं। जिले में बीते माह तीन प्रसूताओं की मौत हो गई। देखभाल और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। अस्पतालों मे दवाएं व अन्य सुविधाएं दुरस्त रखने के लिए कहा। नियमित टीकाकरण में खराब प्रगति पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के वेतन पर रोक लगाई है।
64 पंचायत होगी टीबी मुक्त
जिलाधिकारी ने जिले में 64 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने के लिए समीक्षा की। 15 जनवरी तक पंचायतों की सूची उपलब्ध कराने और 20 जनवरी से सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। 15 ब्लॉकों में 900 से अधिक ग्राम पंचायत हैं। जिनमें 64 को टीबी मुक्त बनाया जाएगा।