{"_id":"690eb36e54eff2590307abfc","slug":"atul-maheshwari-scholarship-exam-tomorrow-1161-students-set-to-prove-their-talent-2025-11-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Atul Maheshwari Scholarship: अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के लिए 9 नवंबर को होगी परीक्षा, आधार कार्ड साथ लाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Atul Maheshwari Scholarship: अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के लिए 9 नवंबर को होगी परीक्षा, आधार कार्ड साथ लाएं
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 08 Nov 2025 08:35 AM IST
सार
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा नौ नवंबर को होगी। इस परीक्षा में 1,161 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र के साथ आधार कार्ड लाना होगा।
विज्ञापन
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2025
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2025 का आयोजन 9 नवंबर को सिकंदरा स्थित होली पब्लिक स्कूल में होगा। परीक्षा में कक्षा नौ से 12 तक के 1,161 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। छात्रवृत्ति परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थी तय समय से पहले ही केंद्र पर पहुंच जाएं, जिससे कोई असुविधा न हो।
Trending Videos
परीक्षा में कक्षा नौ के 187, हाईस्कूल के 255, कक्षा 11 के 426 और इंटरमीडिएट के 293 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। परीक्षा के बाद शीट जमा हो जाएगी। अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र और आधार कार्ड साथ लेकर आना होगा। प्रवेशपत्र और आधार कार्ड से मिलान करने के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्र पर ऐसे पहुंचें
मथुरा की ओर से आने वाले अभ्यर्थी सिकंदरा चौराहा पार करने के बाद कामायनी कट से बायीं ओर मुड़ जाएं। करीब 200 मीटर पर ही स्कूल स्थित है। ऐसे ही फिरोजाबाद की ओर से आने वाले अभ्यर्थियों को गुरुद्वारा गुरु का ताल पार करना होगा। इसके आगे ही कामायनी कट है। कट से दायीं ओर मुड़ जाएं।