{"_id":"6768d5f8040a6feefc042708","slug":"bike-got-stuck-in-truck-after-collision-two-youths-were-dragged-for-100-meters-people-shocked-to-see-scene-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"भयावह सड़क दुर्घटना: टक्कर के बाद ट्रक में फंस गई बाइक, 100 मीटर तक दो युवकों को घसीटा; दृश्य देख लोग कांप गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भयावह सड़क दुर्घटना: टक्कर के बाद ट्रक में फंस गई बाइक, 100 मीटर तक दो युवकों को घसीटा; दृश्य देख लोग कांप गए
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 23 Dec 2024 08:47 AM IST
सार
ट्रक में फंसी बाइक और घिसटते हुए युवक, आगरा के वाटर वर्क्स चौराहे पर ऐसा दृश्य देख लोगों की सांसें भी थम गईं। कुछ कार वालों ने ओवरटेक कर ट्रक रुकवाया। दोनों युवकों की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
ट्रक ने मारी मोटरसाइकिल को भीषण टक्कर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के वाटर वर्क्स चौराहे टक्कर के बाद ट्रक बाइक सवार दो युवकों को 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। युवक भी लटक गए। यह दृश्य देखकर आसपास से अपने वाहन लेकर निकल रहे लोगों ने ट्रक को ओवरटेक किया। इसके बाद ही ट्रक को रोका जा सका। दोनाें युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
रविवार रात 11.30 बजे रामबाग की ओर से दिल्ली के नंबर का ट्रक वाटर वर्क्स की ओर आ रहा था। सर्विस रोड पर ट्रक ने आगे जाते बाइक सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया। टक्कर लगने पर युवक बोनट के अगले हिस्से को पकड़कर लटक गए। बाइक ट्रक में नीचे की तरफ फंस गई। दोनों युवकों ने बोनट को पकड़ लिया था, जिससे वह ट्रक के पहिए के नीचे आने से बच गए। रास्ते से निकल रहे वाहन चालकों ने ट्रक को ओवरटेक किया। उसे वाटरवर्क्स चौराहे पर रोक लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों युवकों को आटो चालकों ने गंभीर हालत में इमरजेंसी में भर्ती कराया। वहीं, चालक की लापरवाही से आक्रोशित लोगों ने उसकी पिटाई लगा दी। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस युवकों का नाम-पते की जानकारी कर रही है।
ट्रक की टक्कर से शिक्षिका की मौत
एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में नुनिहाई रोड पर पिता के साथ सब्जी लेकर घर लौट रही शिक्षिका को ट्रक ने टक्कर मार दी। मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। ट्रांस यमुना काॅलोनी फेज-2 निवासी शबनम उर्फ शिवानी(20) निजी स्कूल में शिक्षिका थीं। पिता शहीद खान ने बताया कि बेटी के साथ रविवार शाम को सब्जी लेने गए थे। लौटते समय ट्रक ने बेटी को चपेट में ले लिया। एत्माद्दौला थाना प्रभारी ने बताया कि शाम 6:30 बजे पुलिस को हादसे की जानकारी मिली। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में किया। भीड़ से चालक को बचाकर हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में नुनिहाई रोड पर पिता के साथ सब्जी लेकर घर लौट रही शिक्षिका को ट्रक ने टक्कर मार दी। मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। ट्रांस यमुना काॅलोनी फेज-2 निवासी शबनम उर्फ शिवानी(20) निजी स्कूल में शिक्षिका थीं। पिता शहीद खान ने बताया कि बेटी के साथ रविवार शाम को सब्जी लेने गए थे। लौटते समय ट्रक ने बेटी को चपेट में ले लिया। एत्माद्दौला थाना प्रभारी ने बताया कि शाम 6:30 बजे पुलिस को हादसे की जानकारी मिली। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में किया। भीड़ से चालक को बचाकर हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।