{"_id":"68c334475a428a5fdf0cb863","slug":"bike-riders-opened-fire-on-the-businessman-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-144916-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: व्यापारी पर बाइक सवारों ने की फायरिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: व्यापारी पर बाइक सवारों ने की फायरिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 12 Sep 2025 02:12 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। शिव नगर कालोनी के रहने वाले व्यापारी पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। तहरीर मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला शिव नगर निवासी आलोक कुशवाह की बिछवां क्षेत्र के गांव भनऊ में मां वैष्णो ट्रेडिंग कंपनी नाम से फर्म हैं। बुधवार शाम वह कार से घर लौट रहे थे। करीब आठ बजे फर्दपुर मार्ग पर संसारपुर के पास दो बाइक सवार तीन बदमाश पीछे लग गए। कार नही रोकने पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वह कार को तेजी के साथ भगाते रहे, इस बीच हमलावर भाग चुके थे। इंस्पेक्टर कोतवाली फतेह बहादुर भदौरिया ने बताया कि पुलिस जांच के साथ ही हमलावरों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Trending Videos
मोहल्ला शिव नगर निवासी आलोक कुशवाह की बिछवां क्षेत्र के गांव भनऊ में मां वैष्णो ट्रेडिंग कंपनी नाम से फर्म हैं। बुधवार शाम वह कार से घर लौट रहे थे। करीब आठ बजे फर्दपुर मार्ग पर संसारपुर के पास दो बाइक सवार तीन बदमाश पीछे लग गए। कार नही रोकने पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वह कार को तेजी के साथ भगाते रहे, इस बीच हमलावर भाग चुके थे। इंस्पेक्टर कोतवाली फतेह बहादुर भदौरिया ने बताया कि पुलिस जांच के साथ ही हमलावरों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन