{"_id":"68a2a850de16ec9f4a0b1873","slug":"bones-of-18-dead-are-waiting-for-salvation-relatives-turned-their-backs-2025-08-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: ये कैसे अपने...मोक्ष के लिए इंतजार कर रही हैं अस्थियां, परिजनों ने मुंह मोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ये कैसे अपने...मोक्ष के लिए इंतजार कर रही हैं अस्थियां, परिजनों ने मुंह मोड़ा
धर्मेंद्र त्यागी, अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 18 Aug 2025 09:43 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के ताजगंज श्मशान घाट पर 'पुरखे' अपनों की बाट जोह रहे हैं। परिवार वालों से संपर्क किया गया, लेकिन वे अस्थियां लेने नहीं आ रहे हैं।

अस्थि कलश
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
संतान की भलाई में जीवन लगा दिया। बुढ़ापा क्या आया बच्चों की बेरुखी शुरू हो गई। माता-पिता यही सोचते रहे कि जीते जी न सही मौत के बाद तो अपनों के हाथों मोक्ष मिलेगा। मगर कई परिवार ऐसे हैं जिन्होंने अपने बुजुर्गों की अस्थियों से भी मुंह मोड़ लिया है।
अब श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी 25 अगस्त को सोरों गंगाघाट पर इनका विसर्जन करेगी। मोक्षधाम में बीते तीन वर्षों में पुलिस के जरिये 2526 अज्ञात का अंतिम संस्कार कराया। उनकी अस्थियों को सुरक्षित रखा गया। इनमें करीब 400 की पहचान हो गई और उनके परिजन अस्थियां ले गए।
कमेटी के अध्यक्ष अनिल जिंदल ने बताया कि मृतकों की पहचान के बाद कुछ परिवार अस्थियां लेकर चले गए हैं, कुछ ऐसे भी हैं जो दूसरे राज्यों में रहते हैं और आर्थिक तंगी के चलते नहीं आ पाए। 15 से 18 ऐसे परिवार हैं, जो आगरा समेत आसपास के जिलों के हैं, लेकिन वे अस्थियां लेने नहीं आए। कई बार फोन पर संपर्क करने पर यही कहा कि समय नहीं मिल पा रहा है, आप ही अस्थियां विसर्जित कर दें।
अब तक 12 हजार शवों की अस्थियां कर चुके हैं विसर्जित
कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि अज्ञात की अस्थियों को विसर्जन करने का प्रकल्प 1997 में शुरू हुआ। हर तीन साल बाद अस्थियों का विसर्जन करते हैं। तब तक ताजगंज स्थित मोक्षधाम में सुरक्षित रखा जाता है। 2022 तक करीब 12 हजार अस्थियों का विसर्जन कर चुके हैं। इसमें हवन, यज्ञ समेत सभी धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कराए जाते हैं। अस्थियों के समक्ष सर्वधर्म प्रार्थना सभा भी कराई जाती है।

Trending Videos
अब श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी 25 अगस्त को सोरों गंगाघाट पर इनका विसर्जन करेगी। मोक्षधाम में बीते तीन वर्षों में पुलिस के जरिये 2526 अज्ञात का अंतिम संस्कार कराया। उनकी अस्थियों को सुरक्षित रखा गया। इनमें करीब 400 की पहचान हो गई और उनके परिजन अस्थियां ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेटी के अध्यक्ष अनिल जिंदल ने बताया कि मृतकों की पहचान के बाद कुछ परिवार अस्थियां लेकर चले गए हैं, कुछ ऐसे भी हैं जो दूसरे राज्यों में रहते हैं और आर्थिक तंगी के चलते नहीं आ पाए। 15 से 18 ऐसे परिवार हैं, जो आगरा समेत आसपास के जिलों के हैं, लेकिन वे अस्थियां लेने नहीं आए। कई बार फोन पर संपर्क करने पर यही कहा कि समय नहीं मिल पा रहा है, आप ही अस्थियां विसर्जित कर दें।
अब तक 12 हजार शवों की अस्थियां कर चुके हैं विसर्जित
कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि अज्ञात की अस्थियों को विसर्जन करने का प्रकल्प 1997 में शुरू हुआ। हर तीन साल बाद अस्थियों का विसर्जन करते हैं। तब तक ताजगंज स्थित मोक्षधाम में सुरक्षित रखा जाता है। 2022 तक करीब 12 हजार अस्थियों का विसर्जन कर चुके हैं। इसमें हवन, यज्ञ समेत सभी धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कराए जाते हैं। अस्थियों के समक्ष सर्वधर्म प्रार्थना सभा भी कराई जाती है।