{"_id":"690b96a512c525eaa80f6318","slug":"brahmin-kalyan-sabha-organised-a-deepawali-at-varaha-ghat-kasganj-news-c-175-1-kas1001-139153-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: ब्राह्मण कल्याण सभा ने वराह घाट पर दीपमालिका की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: ब्राह्मण कल्याण सभा ने वराह घाट पर दीपमालिका की
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 05 Nov 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
फोटो49सोरोजी में हरि की पौडी पर दीपदान करते एबीवीपी कार्यकर्ता।संवाद
- फोटो : वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन पर कार्यशाला में मौजूद पुलिस रिक्रूट्स। स्रोतः पुलिस
विज्ञापन
सोरोंजी। ब्राह्मण कल्याण सभा ने वराह घाट पर भव्य रंगोली सजाकर पूरे घाट पर दीपमालिका सजाई। सभा के अध्यक्ष शरद कुमार पांडे ने कहा कि यह पर्व सनातन संस्कृति का महापर्व है। इस दौरान शिवजी वेंदेल, जयप्रकाश त्रिवेदी, हरिओम पचौरी, राधे मोहन झा, अंशुल रामलोटा, हिमांशु उपाध्याय, करण पाराशर, आकाश दुबे, गोविंद , गोपाल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। संवाद
एबीवीपी ने किया दीपदान
सोरोंजी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हरि की पौड़ी पर दीपदान का आयोजन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हर की गाड़ी पर 2100 दीपक प्रज्ज्वलित किए गए। इस मौके पर अमित त्रिवेदी, उत्कर्ष पाराशर, प्रियांशु त्रिवेदी, दीपांशु त्रिवेदी, हर्षित महेरे, उदय शर्मा, लकी निर्भय आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
एबीवीपी ने किया दीपदान
सोरोंजी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हरि की पौड़ी पर दीपदान का आयोजन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हर की गाड़ी पर 2100 दीपक प्रज्ज्वलित किए गए। इस मौके पर अमित त्रिवेदी, उत्कर्ष पाराशर, प्रियांशु त्रिवेदी, दीपांशु त्रिवेदी, हर्षित महेरे, उदय शर्मा, लकी निर्भय आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन