सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Pradeep Singh committed suicide after jumping into a drain hurt by actions of his female relative.

UP: आठ फीट गहरे नाले में मौत...प्रदीप की जिस तरह गई जान, कांप गए घरवाले; महिला रिश्तेदार पर ये लगाए आरोप

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Thu, 06 Nov 2025 09:15 AM IST
सार

आगरा के आवास विकास कालोनी के सेक्टर चार में नाले में कूदकर व्यक्ति ने जान दे दी। घरवालों के आरोपों पर पुलिस ने महिला रिश्तेदार सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

विज्ञापन
Pradeep Singh committed suicide after jumping into a drain hurt by actions of his female relative.
नाले से शव को निकालती पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा के थाना जगदीशपुरा के आवास विकास कालोनी स्थित सेक्टर चार में अपार्टमेंट के बाहर नाले में 54 वर्षीय प्रदीप सिंह का शव मिला। परिजनों ने रिश्तेदार महिला के उत्पीड़न से परेशान होकर नाले में कूदकर आत्महत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने 5 के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos


एसीपी लोहामंडी गाैरव सिंह ने बताया कि मृतक प्रदीप सिंह का पैतृक मकान सेक्टर 4, आवास विकास कालोनी में है। घर के पास ही उनका एक फ्लैट भी है। इसमें वो रोजाना सोने के लिए जाते थे। रविवार शाम को बेटी फ्लैट पर छोड़कर आई थी। रात में वो पिता को खाना देने पहुंची। मगर वो फ्लैट में नहीं मिले। तलाशने पर भी नहीं मिले तो सोमवार सुबह पुलिस को सूचना दी। दोपहर 1 बजे अपार्टमेंट के बाहर ही नाले में प्रदीप का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंगलवार को परिजन ने पहले हत्या का आरोप लगाया, मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण डूबने से आया था। इस पर नाले में कूदकर जान देने का आरोप लगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन


मृतक के बेटे अजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि चाची सरोज, उनके मायका पक्ष के सत्येंद्र, यतेंद्र, जितेंद्र परिवार का उत्पीड़न कर रहे थे। परिजनों पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया था। पिता का उत्पीड़न कर रहे थे। इससे वो तनाव में चल रहे थे। केस में ताऊ प्रीतम सिंह का नाम लिखवा दिया था। 31 अक्तूबर को पुलिस ने उन्हें जेल भेजा था। इसके बावजूद लगातार धमकी दी जा रही थीं। इस कारण ही पिता (प्रदीप सिंह) ने आत्महत्या कर ली। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सरोज, सत्येंद्र, यतेंद्र, जितेंद्र और एक अन्य सुनील के खिलाफ केस दर्ज किया है। साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। जिस नाले में शव मिला, वो 8 फीट गहरा है। नाले के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed