{"_id":"5a8c05254f1c1bef7b8b8631","slug":"braj-holi-rathotsav-in-mathura-organized-by-hema-malini","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"लठमार होली से पहले मथुरा में बरसेगा का रस, रसोत्सव में शामिल होंगे ये कलाकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लठमार होली से पहले मथुरा में बरसेगा का रस, रसोत्सव में शामिल होंगे ये कलाकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला मथुरा
Updated Tue, 20 Feb 2018 04:54 PM IST
विज्ञापन
Hema Malini
विज्ञापन
लठामार होली से पहले मथुरा में रसोत्सव का रस बरसने जा रहा है। रसोत्सव का रस पंडित जसराज के शास्त्रीय संगीत और पंडित हरिप्रसाद चौरसिया की बांसुरी से बरसेगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी रहेगी।
प्रदेश सरकार इस बार ब्रज की होली को खास बनाने जा रही है। इसमें सांसद हेमामालिनी की पहल पर ब्रज होली रसोत्सव का दो दिवसीय आयोजन होने जा रहा है।
पहले दिन 23 फरवरी को पद्म विभूषण शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज और पद्म विभूषण बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के साथ नृत्यांगना शोवना और सूफी गायक कविता सेठ के सुर-संगीत का महारथ देखने को मिलेगा।
Trending Videos
प्रदेश सरकार इस बार ब्रज की होली को खास बनाने जा रही है। इसमें सांसद हेमामालिनी की पहल पर ब्रज होली रसोत्सव का दो दिवसीय आयोजन होने जा रहा है।
पहले दिन 23 फरवरी को पद्म विभूषण शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज और पद्म विभूषण बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के साथ नृत्यांगना शोवना और सूफी गायक कविता सेठ के सुर-संगीत का महारथ देखने को मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गीतकार कैलाश खेर
- फोटो : अमर उजाला
सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री प्रदेश की ओर से इन विभूतियों को सम्मानित भी करेंगे। 24 फरवरी को बरसाना की लठामार होली के बाद ब्रज होली रसोत्सव में सांसद हेमामालिनी अपनी टीम के साथ नृत्य का मंचन करेंगी।
गायक कैलाश खेर अपनी आवाज से ब्रजवासियों को मंत्रमुग्ध करेंगे। यूपी वेटरनेरी विवि में कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पांच हजार लोगों की मौजूदगी का आंकलन किया जा रहा है। समन्वयक अनूप शर्मा और सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने बताया कि तैयारियां जोरों पर हैं।
गायक कैलाश खेर अपनी आवाज से ब्रजवासियों को मंत्रमुग्ध करेंगे। यूपी वेटरनेरी विवि में कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पांच हजार लोगों की मौजूदगी का आंकलन किया जा रहा है। समन्वयक अनूप शर्मा और सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने बताया कि तैयारियां जोरों पर हैं।