{"_id":"676a3b2e1867fd15610e2050","slug":"careful-in-winter-knee-problems-increase-muscles-ache-and-swelling-do-these-remedies-at-home-2024-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"सर्दी में रहें सावधान: घुटनों में बढ़ी दिक्कत, सूजन-मांसपेशियां कर रहीं दर्द; घर पर ही करें ये उपचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सर्दी में रहें सावधान: घुटनों में बढ़ी दिक्कत, सूजन-मांसपेशियां कर रहीं दर्द; घर पर ही करें ये उपचार
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 24 Dec 2024 10:10 AM IST
विज्ञापन
सार
एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में सबसे ज्यादा मरीजों में दूसरे स्थान पर हड्डी रोग के पीड़ित हैं। सर्दी के इस मौसम में घुटनों में दिक्कत बढ़ रही है। इसके साथ ही सूजन और मांसपेशियां दर्द कर रहीं हैं।

घुटने और एड़ी में दर्द
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सर्द हवाएं चलने से हड्डी रोगों के मरीजों की संख्या डेढ़ गुना बढ़ गई है। हाल ये है कि एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मेडिसिन विभाग के बाद हड्डी रोग के सबसे ज्यादा मरीज हैं। इनमें जोड़-मांसपेशियों में सूजन, पुरानी चोटों में दर्द उभरने की परेशानी के मरीज अधिक हैं।
हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अमृत गोयल ने बताया कि सोमवार को 355 मरीज ओपीडी में आए। इनमें घुटनों में सूजन से चलने-फिरने में दिक्कत हो रही है। अंगुलियों के जोड़ों में सूजन से कामकाज करने में परेशानी आ रही है। मांसपेशियों में दर्द, जकड़न के साथ युवाओं में पुरानी चोट के दर्द उभर आए हैं।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रजत कपूर ने बताया कि सर्दी में घुटनों की नस सिकुड़ जाती हैं, इससे सूजन होने लगती है। हवा चलने से गठिया मरीजों की मुसीबत बढ़ जाती है। ओपीडी में 80 फीसदी ऐसे ही मरीज हैं। इसमें 30 फीसदी की हालत ज्यादा खराब मिल रही है। ये बुजुर्ग गठिया के मरीज हैं। इनको दवा देने के साथ सर्दी से बचाव और पैरों की व्यायाम करने की सलाह दे रहे हैं।
डॉक्टर की ये है सलाह:
- गुनगुने पानी में फिटकरी-सेंधा नमक डालकर सिंकाई करें।
- ठंड से बचें और घुटनों पर नी-कैप लगाएं, दवाएं बंद न करें।
- पैरों का व्यायाम और योग करें।
- रात में बिस्तर से उठने के बाद चलने से पहले वार्मअप करें।

Trending Videos
हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अमृत गोयल ने बताया कि सोमवार को 355 मरीज ओपीडी में आए। इनमें घुटनों में सूजन से चलने-फिरने में दिक्कत हो रही है। अंगुलियों के जोड़ों में सूजन से कामकाज करने में परेशानी आ रही है। मांसपेशियों में दर्द, जकड़न के साथ युवाओं में पुरानी चोट के दर्द उभर आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रजत कपूर ने बताया कि सर्दी में घुटनों की नस सिकुड़ जाती हैं, इससे सूजन होने लगती है। हवा चलने से गठिया मरीजों की मुसीबत बढ़ जाती है। ओपीडी में 80 फीसदी ऐसे ही मरीज हैं। इसमें 30 फीसदी की हालत ज्यादा खराब मिल रही है। ये बुजुर्ग गठिया के मरीज हैं। इनको दवा देने के साथ सर्दी से बचाव और पैरों की व्यायाम करने की सलाह दे रहे हैं।
डॉक्टर की ये है सलाह:
- गुनगुने पानी में फिटकरी-सेंधा नमक डालकर सिंकाई करें।
- ठंड से बचें और घुटनों पर नी-कैप लगाएं, दवाएं बंद न करें।
- पैरों का व्यायाम और योग करें।
- रात में बिस्तर से उठने के बाद चलने से पहले वार्मअप करें।