सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Case filed against maid accused of mixing intoxicating pills

नौकरानी के खिलाफ केस दर्ज: खाने में मिलाती नशे की गोलियां, फिर करती थी ऐसा काम...सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: आगरा ब्यूरो Updated Tue, 06 Feb 2024 09:56 AM IST
सार

नशे की गोलियां मिलाने की आरोपी नौकरानी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वो खाने में नशे की गोलियां मिलाती थी। जब पूरा परिवार सो जाता उसके बाद हाथ की सफाई दिखाती थी। सीसीटीवी फुटेज से नौकरानी की करतूत का खुलासा हुआ। 

विज्ञापन
Case filed against maid accused of mixing intoxicating pills
UP: नौकरानी खाने में मिला देती नशे की गोलियां - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा के थाना ताजगंज में व्यापारी के घर खाने में नशे की गोलियां और मिट्टी मिलाने के आरोप में नौकरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि विवेचना की जा रही है। साक्ष्य संकलन किया जाएगा। इसके बाद कार्रवाई होगी।

Trending Videos

नालंदा टाउन (ताजगंज) निवासी बलदीप सिंह भाटिया का ग्राफिक्स का काम है। वे पत्नी कमलजीत कौर के साथ थाना ताजगंज पहुंचे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में एक महिला मिली थी। वह घरों में काम करती थी। उसने अपने बच्चे की तबीयत खराब बताई। इस पर उसकी मदद कर दी थी। नवंबर 2023 में वो काम मांगने आई। उसे खाना बनाने के लिए घर में रख लिया। उन्होंने 2500 रुपये महीना तय किया था। घर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे। मगर, घर में मरम्मत कार्य के चलते कैमरे हटा दिए गए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

नौकरानी लगाने के बाद रसोई से खाद्य पदार्थ गायब होने लगे। वहीं कमलजीत कौर दिन में ज्यादा देर तक सोने लगीं। बच्चे भी सो जाते थे। पहले उन्हें लग रहा था कि मौसम का असर है। मगर, बाद में सामान कम होने पर शक हो गया। उन्हें लगने लगा कि नौकरानी चोरी करती है। इस पर गुपचुप रसोई में सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए।

इसके बाद नजर रखने लगे। एक फुटेज को देखकर वो चौंक गए। वह अपने कपड़ों से एक पुड़िया में कुछ निकालकर खाने, दूध और चाय में मिलाती दिखी। इसके साथ ही एक दिन की फुटेज में जमीन से मिट्टी उठाकर सब्जी में डाल देती है। इससे आशंका है कि वह नींद की गोलियां मिलाती थी। इससे उन्हें ज्यादा नींद आया करती थी।

दर्ज हुआ मुकदमा 
थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि लापरवाही करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। चोरी की पुष्टि होने पर धारा की वृद्धि की जाएगी। उधर, नौकरानी भी मालकिन पर उत्पीड़न का आरोप लगा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed