आगरा: खुद को आईएएस बताने वाले यात्री ने रोकी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन, आरपीएफ कर्मियों को धमकाया, चेन पुलिंग पर मुकदमा दर्ज
राजधानी एक्सप्रेस में एक यात्री ने चेन पुलिंग कर दी जिसके बाद आरपीएफ ने यात्री के खिलाफ रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया गया है कि बेटे के आगरा कैंट स्टेशन पर उतरने के लिए यात्री ने चेन पुलिंग की थी।
विस्तार
राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री ने आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन को चेन पुलिंग करके रोक लिया। आरपीएफ के जवानों ने कारण पूछा तो उसने खुद को आईएएस अधिकारी बताकर वर्दी उतरवाने की धमकी दी। ट्रेन नौ मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। आरपीएफ ने इस संबंध में यात्री के विरुद्ध रेलवे एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है।
राजधानी रुकने पर यात्रियों से हुई पूछताछ
निजामुद्दीन से शाम 7.03 बजे आगरा कैंट पर पहुंची राजधानी के स्टेशन पर रुकने पर आरपीएफ के स्टाफ ने यात्रियों से पूछताछ की। इंस्पेक्टर आरपीएफ सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि कोच एच-1 में सफर कर रहे यात्री प्रशांत मेहरा (69) ने खुद को आईएएस बताया। कहा कि उनका बेटा सामान लेने स्टेशन पर उतरा है। बेटे की वजह से चेन पुलिंग की है। जो करना है वह कर लो, उक्त व्यक्ति ने आरपीएफ जवानों को वर्दी उतरवाने की धमकी दी।
जुर्माना देने को नहीं हुआ तैयार
आरपीएफ जवानों ने कहा कि यह चेन पुलिंग का उचित कारण नहीं है, इसलिए आपको जुर्माना देना होगा। इस पर वह तैयार नहीं हुआ और धमकाया, तुम ग्वालियर आ जाओ, जो कार्रवाई करनी है, कर लेना। इस दौरान ट्रेन नौ मिनट तक खड़ी रही। उक्त यात्री ने अपना पता नहीं बताया। ट्रेन के स्टेशन से रवाना होने के बाद टीटी से पीएनआर नंबर पता कर उक्त यात्री के विरुद्ध रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मथुरा में डेंगू का डंक: 22 नए पीड़ित मिले, छह ब्लॉक में डेंगू और वायरल के लगातार मिल रहे मरीज