सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   chaitra navratri 2025  know ashtami and navami date auspicious timing for ‪kanya pujan

Chaitra Navratri 2025: अष्टमी पर आज, जानें कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और मंत्र

अमर उजाला नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sat, 05 Apr 2025 09:21 AM IST
सार

Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि पर कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अष्टमी का पूजन भी करते हैं। अष्टमी 5 अप्रैल को सुबह सात बजे तक है, लेकिन उदया तिथि के कारण ये पूरे दिन मान्य रहेगी। 

 

विज्ञापन
chaitra navratri 2025  know ashtami and navami date auspicious timing for ‪kanya pujan
नवरात्रि
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चैत्र नवरात्रि की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को माता के आठवें स्वरूप महागौरी मां की पूजा की जाती है। भक्त कन्या-लांगुर पूजन के साथ माता की आराधना करते है। इस साल अष्टमी तिथि को सर्वार्थसिद्धि, लक्ष्मी नारायण, पंचग्रही जैसे कई राजयोग बन रहे है। इस अवधि में मां दुर्गा की पूजा करने से याचक को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।
Trending Videos


ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा ने बताया कि इस बार अष्टमी तिथि की शुरुआत 4 अप्रैल को रात 8 बजकर 12 मिनट पर और समापन 5 अप्रैल को रात 7 बजकर 26 मिनट पर है। उदया तिथि के मुताबिक अष्टमी 5 अप्रैल 2025 को शनिवार के दिन मनाई जाएगी। ऐसे में अष्टमी तिथि का पूजन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए कन्या-लांगुर को भोजन कराने का शुभ मुहूर्त सुबह 11:05 से दोपहर 12:49 बजे तक रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


चैत्र नवरात्र पर 5 अप्रैल को नवमी तिथि रात 7:26 बजे से शुरु हो रही है और समापन 6 अप्रैल को रात 7: 22 बजे पर है। ऐसे में 6 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। नवमी का पूजन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 10:59 बजे से दोपहर 12:50 बजे तक है।


 

कन्या पूजन मंत्र
स्तोत्र मंत्र:
"या देवी सर्वभूतेषु कन्या रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥"
ऊं श्री दुं दुर्गायै नम: ।।


 

अंबे जी की आरती 
अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती।
तेरे भक्त जनो पर माता भीर पड़ी है भारी।
दानव दल पर टूट पड़ो मां करके सिंह सवारी॥
सौ-सौ सिहों से बलशाली, है अष्ट भुजाओं वाली,
दुष्टों को तू ही ललकारती।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥

माँ-बेटे का है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता।
पूत-कपूत सुने है पर ना माता सुनी कुमाता॥
सब पे करूणा दर्शाने वाली, अमृत बरसाने वाली,
दुखियों के दुखड़े निवारती।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥

नहीं मांगते धन और दौलत, न चांदी न सोना।
हम तो मांगें तेरे चरणों में छोटा सा कोना॥
सबकी बिगड़ी बनाने वाली, लाज बचाने वाली,
सतियों के सत को संवारती।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥

चरण शरण में खड़े तुम्हारी, ले पूजा की थाली।
वरद हस्त सर पर रख दो माँ संकट हरने वाली॥
माँ भर दो भक्ति रस प्याली, अष्ट भुजाओं वाली,
भक्तों के कारज तू ही सारती।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed