{"_id":"6914d35bcb86cdb3ca055fa7","slug":"chunari-and-chuda-decorated-with-the-name-of-the-spouse-became-the-brides-choice-mainpuri-news-c-174-1-mnp1002-148733-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: जीवनसाथी के नाम से सजी चुनरी और चूड़ा बने दुल्हन की पसंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: जीवनसाथी के नाम से सजी चुनरी और चूड़ा बने दुल्हन की पसंद
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:05 AM IST
विज्ञापन
फोटो 15 दुल्हन के लिए कस्टमाइज चुनरी दिखाता दुकानदार। संवाद
विज्ञापन
मैनपुरी। शादी के लिए जीवनसाथी का नाम लिखा हुआ चूड़ा और चुनरी दुल्हनों की पसंद बन रहे हैं। दुकानदारों के पास कस्टमाइज्ड चूड़ा सेट और चुनरी बनवाने के ऑर्डर आ रहे हैं। बाजार में इनकी कीमत 700 से 1500 रुपये तक है। वहीं चुनरी के दाम 800 रुपये से शुरू होकर 1400 रुपये तक हैं।
शहर के कचहरी रोड के दुकानदार पल्लव जैन ने बताया कि शादी के सीजन में दूल्हा-दुल्हन के नाम और फोटो वाले चूड़ा सेट के ऑर्डर मिल रहे हैं। इनमें कारीगर मशीन की मदद से नई-नई डिजाइन से नाम लिख रहे हैं। साथ ही विशेष कंगन भी बनवाए जा रहे हैं। यह 700 से 1500 रुपये तक में बाजार में उपलब्ध हैं।
शहर के आगरा रोड के दुकानदार विशाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कस्टमाइज्ड चुनरी का फैशन बढ़ा है। युवतियों को सौभाग्यवती भव और दूल्हा का नाम लिखी चुनरियां पसंद आ रही हैं। उन्होंने बताया कि ऑर्डर मिलने पर ही कारीगर यह विशेष चुनरी बना रहे हैं। इनकी कीमत 800 रुपये से लेकर 1400 रुपये तक है। संवाद
Trending Videos
शहर के कचहरी रोड के दुकानदार पल्लव जैन ने बताया कि शादी के सीजन में दूल्हा-दुल्हन के नाम और फोटो वाले चूड़ा सेट के ऑर्डर मिल रहे हैं। इनमें कारीगर मशीन की मदद से नई-नई डिजाइन से नाम लिख रहे हैं। साथ ही विशेष कंगन भी बनवाए जा रहे हैं। यह 700 से 1500 रुपये तक में बाजार में उपलब्ध हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के आगरा रोड के दुकानदार विशाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कस्टमाइज्ड चुनरी का फैशन बढ़ा है। युवतियों को सौभाग्यवती भव और दूल्हा का नाम लिखी चुनरियां पसंद आ रही हैं। उन्होंने बताया कि ऑर्डर मिलने पर ही कारीगर यह विशेष चुनरी बना रहे हैं। इनकी कीमत 800 रुपये से लेकर 1400 रुपये तक है। संवाद