{"_id":"6902f3204b173a70e10ab056","slug":"clat-2026-last-date-to-apply-candidates-should-register-themselves-immediately-2025-10-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CLAT 2026: क्लैट के लिए आवेदन करने के लिए 31 अक्तूबर तक का समय, जानें कब होगी परीक्षा और कैसे करें तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CLAT 2026: क्लैट के लिए आवेदन करने के लिए 31 अक्तूबर तक का समय, जानें कब होगी परीक्षा और कैसे करें तैयारी
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 30 Oct 2025 10:39 AM IST
विज्ञापन
सार
CLAT 2026: क्लैट परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है। जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में बैठना है, वे आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 7 दिसंबर को होगी।
Exam
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2026 के आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो विधि के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। इस साल यह परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसके माध्यम से देश के 26 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) में प्रवेश का मौका मिलेगा।
क्लैट के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पहले से जारी है, आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है। इस परीक्षा में 12वीं की पढ़ाई कर रहे या 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी, जिसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती (नेगेटिव मार्किंग) की जाएगी। परीक्षा की तैयारी कराने वाले रजित गुप्ता ने बताया कि कई बार अभ्यर्थी ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर) शीट को सही तरीके से न भर पाने के कारण अंक गंवा देते हैं। उन्होंने छात्रों को सलाह दी है कि परीक्षा से पहले ओएमआर शीट भरने का अभ्यास अवश्य करें। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट भी दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा से जुड़ी मुख्य जानकारियां
-आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अक्तूबर 2025 (कल)
-आधिकारिक वेबसाइट: consortiumofnlus.ac.in
-परीक्षा तिथि: 7 दिसंबर 2025
-पात्रता:
2026 में 12वीं देने वाले या 12वीं पास छात्र
-आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अक्तूबर 2025 (कल)
-आधिकारिक वेबसाइट: consortiumofnlus.ac.in
-परीक्षा तिथि: 7 दिसंबर 2025
-पात्रता:
2026 में 12वीं देने वाले या 12वीं पास छात्र
कुल प्रश्न: 120 (पूर्व अनुसार)
1. अंग्रेजी भाषा – लगभग 25 प्रश्न
2. करंट अफेयर्स व सामान्य ज्ञान – लगभग 30 प्रश्न
3. लीगल रीजनिंग – लगभग 30 प्रश्न
4. क्वांटिटेटिव तकनीक – लगभग 10 प्रश्न
5. लॉजिकल रीजनिंग – लगभग 25 प्रश्न
1. अंग्रेजी भाषा – लगभग 25 प्रश्न
2. करंट अफेयर्स व सामान्य ज्ञान – लगभग 30 प्रश्न
3. लीगल रीजनिंग – लगभग 30 प्रश्न
4. क्वांटिटेटिव तकनीक – लगभग 10 प्रश्न
5. लॉजिकल रीजनिंग – लगभग 25 प्रश्न
सलाह
1. समयबद्ध परीक्षा देने का अभ्यास करें।
2. ओएमआर शीट भरने की सटीकता पर विशेष ध्यान दें।
3. पिछले 10 महीनों के करंट अफेयर्स को पढ़ें।
4. आवेदन करते समय कॉलेज भरने में खास ध्यान रखें।
5- सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट अवश्य हल करें।
1. समयबद्ध परीक्षा देने का अभ्यास करें।
2. ओएमआर शीट भरने की सटीकता पर विशेष ध्यान दें।
3. पिछले 10 महीनों के करंट अफेयर्स को पढ़ें।
4. आवेदन करते समय कॉलेज भरने में खास ध्यान रखें।
5- सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट अवश्य हल करें।