{"_id":"67075cbc87a19777ba02d722","slug":"consolidation-assistant-did-not-come-to-office-for-nine-years-now-notice-issued-2024-10-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: ऐसी भी होती है सरकारी नौकरी... चकबंदी अनुसेवक नौ साल से नहीं आईं दफ्तर, अब जारी हुआ नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ऐसी भी होती है सरकारी नौकरी... चकबंदी अनुसेवक नौ साल से नहीं आईं दफ्तर, अब जारी हुआ नोटिस
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 10 Oct 2024 10:19 AM IST
सार
यूपी में सरकारी नौकरी का ये हाल चौंका देगा। मामला आगरा का है, जहां चकबंदी अनुसेवक नौ साल से दफ्तर ही नहीं आईं। अब विभाग ने उनको नोटिस जारी किया है।
विज्ञापन
बंपर भर्ती, सरकारी नौकरी
- फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में बंदोबस्त चकबंदी दफ्तर से अनुसेवक नौ साल से गायब है। विभाग बार-बार स्पष्टीकरण, अनुशासनात्मक कार्रवाई, सेवा समाप्ति नोटिस जारी कर रहा है, लेकिन गायब अनुसेवक कार्यालय में हाजिर नहीं हुई।
मैनपुरी, हाजीपुर निवासी रीना यादव चकबंदी कार्यालय में अनुसेवक पद पर 15 अक्तूबर 2012 से कार्यरत थीं। 1 नवंबर 2015 को बिना बताए दफ्तर से अनुपस्थित हैं। उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हो चुकी है। स्पष्टीकरण के बाद आरोप भी सिद्ध हो चुके हैं। सेवा समाप्ति का नोटिस भेजा गयाए उसका भी कोई जवाब नहीं मिला।
चकबंदी अधिकारी के अनुसार यदि वह कार्यालय में उपस्थित नहीं हुई तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। मैनपुरी की रहने वाली रीना यादव वर्तमान में बरौली अहीर स्थित श्रीकृष्ण टाउन में निवासरत बताई जा रही हैं।
Trending Videos
मैनपुरी, हाजीपुर निवासी रीना यादव चकबंदी कार्यालय में अनुसेवक पद पर 15 अक्तूबर 2012 से कार्यरत थीं। 1 नवंबर 2015 को बिना बताए दफ्तर से अनुपस्थित हैं। उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हो चुकी है। स्पष्टीकरण के बाद आरोप भी सिद्ध हो चुके हैं। सेवा समाप्ति का नोटिस भेजा गयाए उसका भी कोई जवाब नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
चकबंदी अधिकारी के अनुसार यदि वह कार्यालय में उपस्थित नहीं हुई तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। मैनपुरी की रहने वाली रीना यादव वर्तमान में बरौली अहीर स्थित श्रीकृष्ण टाउन में निवासरत बताई जा रही हैं।