{"_id":"691599223f423700aa06b390","slug":"cricketer-deepti-sharma-arrives-in-agra-watch-her-grand-welcome-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deepti Sharma: वर्ल्डकप जीतने के बाद पहली बार दीप्ति शर्मा पहुंची आगरा...10 किमी लंबा रोड शो, उमड़ी भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deepti Sharma: वर्ल्डकप जीतने के बाद पहली बार दीप्ति शर्मा पहुंची आगरा...10 किमी लंबा रोड शो, उमड़ी भीड़
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:08 PM IST
सार
विश्वकप विजेता दीप्ति शर्मा के स्वागत में पूरा शहर उमड़ पड़ा। वे तय कार्यक्रम के अनुसार होटल भावना क्लार्क इन तिराहे पर पहुंची। यहां खुली गाड़ी में रोड शो शुरू हुआ।
विज्ञापन
दीप्ति शर्मा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने वाली भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के स्वागत की तैयारियां पहले से ही कर ली गई थीं। विश्वकप जीतने के बाद पहली बार वे गुरुवार को अपने गृह नगर आगरा पहुंचीं। उनके स्वागत में शहरवासियों का जोश देखने लायक था। दीप्ति जैसे ही अपनी गाड़ी से भावना क्लार्क इन तिराहे पर पहुंची, तो लोगों ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया।
इस दौरान दीप्ति ने खुली गाड़ी से करीब 10 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने भारत माता की जय और दीप्ति जिंदाबाद के नारे लगाए। सड़कों के साथ ही घरों की छतों से देखने वालों की भीड़ दिखाई दी। माहौल पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग गया। दीप्ति शर्मा के स्वागत में अवंतिबाई लोधी क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और आम नागरिक मौजूद रहे। शहर के कई चौराहों पर उनके स्वागत के लिए पोस्टर और तिरंगे झंडे लगाए।
Trending Videos
इस दौरान दीप्ति ने खुली गाड़ी से करीब 10 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने भारत माता की जय और दीप्ति जिंदाबाद के नारे लगाए। सड़कों के साथ ही घरों की छतों से देखने वालों की भीड़ दिखाई दी। माहौल पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग गया। दीप्ति शर्मा के स्वागत में अवंतिबाई लोधी क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और आम नागरिक मौजूद रहे। शहर के कई चौराहों पर उनके स्वागत के लिए पोस्टर और तिरंगे झंडे लगाए।
विज्ञापन
विज्ञापन