{"_id":"60365b988ebc3ee8f61a43a3","slug":"crime-news-chain-pulling-women-empowerment-tundla-chowki-fh-college-chowki-chain-snatcher-nh2-news-tundla-news-agr4820547113","type":"story","status":"publish","title_hn":"बाइक पर बैठी महिला से दुपट्टा खींचने का दुस्साहस, एक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बाइक पर बैठी महिला से दुपट्टा खींचने का दुस्साहस, एक गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
टूंडला। पति के साथ आगरा से लौट रही विवाहिता का चलती बाइक से युवकों ने दुपट्टा खींचने का प्रयास किया। इस दौरान पीड़िता ने आरोपियों का पीछा कर मोबाइल में बाइक का नंबर कैद कर लिया। शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे एत्मादपुर निवासी एक विवाहिता पति संग आगरा से घर वापस लौट रही थी। तभी एत्मादपुर के निकट पीछे से एक बाइक पर आए तीन युवकों ने उसका चलती बाइक पर दुपट्टा खीचने का प्रयास किया। शोर करने पर वह टूंडला की ओर भाग गए। पीड़िता ने पति संग बाइक से पीछा किया और मोबाइल के कैमरे से युवकों की बाइक का नंबर कैद कर लिया और सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने बाइक मालिक की खाका खोजकर रात करीब नौ बजे टूंडला के नगला राधेलाल निवासी आकाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह तो बाइक चला रहा था, पीछे बैठे गांव मोहम्मदाबाद निवासी दो युवकों ने दुपट्टा खींचने का प्रयास किया था। आरोपी के माफी मांगने के बाद पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराने से इंकार कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए आकाश के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की।
घटना थाना एत्मादपुर क्षेत्र की है। सूचना पर बाइक नंबर के आधार पर एक युवक को पकड़ा था। पीड़िता के तहरीर देने से इंकार करने पर शांति भंग में कार्रवाई की गई। -रामबाबू पाठक, एफएच चौकी प्रभारी, टूंडला
Trending Videos
मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे एत्मादपुर निवासी एक विवाहिता पति संग आगरा से घर वापस लौट रही थी। तभी एत्मादपुर के निकट पीछे से एक बाइक पर आए तीन युवकों ने उसका चलती बाइक पर दुपट्टा खीचने का प्रयास किया। शोर करने पर वह टूंडला की ओर भाग गए। पीड़िता ने पति संग बाइक से पीछा किया और मोबाइल के कैमरे से युवकों की बाइक का नंबर कैद कर लिया और सूचना पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बाइक मालिक की खाका खोजकर रात करीब नौ बजे टूंडला के नगला राधेलाल निवासी आकाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह तो बाइक चला रहा था, पीछे बैठे गांव मोहम्मदाबाद निवासी दो युवकों ने दुपट्टा खींचने का प्रयास किया था। आरोपी के माफी मांगने के बाद पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराने से इंकार कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए आकाश के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की।
घटना थाना एत्मादपुर क्षेत्र की है। सूचना पर बाइक नंबर के आधार पर एक युवक को पकड़ा था। पीड़िता के तहरीर देने से इंकार करने पर शांति भंग में कार्रवाई की गई। -रामबाबू पाठक, एफएच चौकी प्रभारी, टूंडला