{"_id":"57a100144f1c1bda762ba8d7","slug":"girl-student","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्कूल की बाउंड्रीवाल गिरी मलबे में दबकर छात्रा मरी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
स्कूल की बाउंड्रीवाल गिरी मलबे में दबकर छात्रा मरी
स्कूल की बाउंड्रीवाल गिरी मलबे में दबकर छात्रा मरी
Updated Wed, 03 Aug 2016 01:48 AM IST
विज्ञापन

स्कूल की बाउंड्रीवाल गिरी मलबे में दबकर छात्रा मरी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो

पिनाहट के मंसुखपुरा गांव के पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय की बाउंड्री वाल मंगलवार सुबह गिर जाने से इसके मलबे के नीचे दबकर पास के ही आंगनबाड़ी केंद्र की छात्रा नन्दिनी (छह) की मौत हो गई। वह भाई विवेक के साथ पढ़ने के लिए जा रही थी। विवेक बाल बाल बचा। इस घटना से गुस्से में आए ग्रामीणों ने जबरदस्त हंगामा किया। इस पर बीएसए ने बाउंड्रीवाल निर्माण के समय विद्यालय के प्रभारी रहे रामवीर को सस्पेंड कर दिया। नन्दिनी के पिता दिनेश ने रामवीर के अल्वा ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी है।
गांव वालों का गुस्सा इसलिए भी भड़का क्योंकि प्रधानाध्यापक और तहसीलदार घटना के घंटों बाद मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने एक शिक्षक को घेर लिया। उसने कमरे में बंद होकर खुद को बचाया।
ग्रामीणों ने बताया कि 2011 में जब घटिया निर्माण सामग्री से बाउंड्रीवाल बनाई जा रही थी, तब विरोध किया गया था। लेकिन किसी ने नहीं सुनी। इसी का नतीजा है कि अब हादसा हो गया। नन्दिनी पास के ही आंगनबाड़ी कें द्र में ही पढ़ती थी। इसी की बिल्डिंग में चलने वाले प्राथमिक विद्यालय में विवेक कक्षा पांच का छात्र है।
उधर, बीएसए धर्मेन्द्र सक्सेना ने बताया कि बाउंड्रीवाल का निर्माण तत्कालीन ग्राम प्रधान और स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक रामवीर की देखरेख में निर्माण हुआ था। इस समय रामवीर मंसुखपुरा के ही प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं। उसे सस्पेंड कर दिया गया है। निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
गांव वालों का गुस्सा इसलिए भी भड़का क्योंकि प्रधानाध्यापक और तहसीलदार घटना के घंटों बाद मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने एक शिक्षक को घेर लिया। उसने कमरे में बंद होकर खुद को बचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि 2011 में जब घटिया निर्माण सामग्री से बाउंड्रीवाल बनाई जा रही थी, तब विरोध किया गया था। लेकिन किसी ने नहीं सुनी। इसी का नतीजा है कि अब हादसा हो गया। नन्दिनी पास के ही आंगनबाड़ी कें द्र में ही पढ़ती थी। इसी की बिल्डिंग में चलने वाले प्राथमिक विद्यालय में विवेक कक्षा पांच का छात्र है।
उधर, बीएसए धर्मेन्द्र सक्सेना ने बताया कि बाउंड्रीवाल का निर्माण तत्कालीन ग्राम प्रधान और स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक रामवीर की देखरेख में निर्माण हुआ था। इस समय रामवीर मंसुखपुरा के ही प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं। उसे सस्पेंड कर दिया गया है। निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी।