{"_id":"686fd3938ff57369b902cd89","slug":"demand-to-declare-firozabad-to-hathras-75-km-long-route-as-state-highway-2025-07-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 75 किमी लंबा मार्ग बन सकता है स्टेट हाईवे...केंद्रीय राज्यमंत्री ने की मांग, इन जिलों काे होगा फायदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 75 किमी लंबा मार्ग बन सकता है स्टेट हाईवे...केंद्रीय राज्यमंत्री ने की मांग, इन जिलों काे होगा फायदा
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Thu, 10 Jul 2025 08:25 PM IST
सार
केंद्रीय राज्यमंत्री बघेल ने मार्ग को दो लेन में परिवर्तित करते हुए 10 मीटर चौड़ा करने और स्टेट हाईवे घोषित करने की मांग की है। ऐसा हो जाने से आगरा समेत कई जनपदों के लोगों को फायदा होगा।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद से जलेसर होकर हाथरस में मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे से जुड़ने वाले 75 किमी. लंबे मार्ग को केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने स्टेट हाईवे घोषित करने की मांग की है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस मार्ग को 10 मीटर चौड़ा कराने का आग्रह किया है।
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. बघेल ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से 2021 में इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग उठाई थी, लेकिन एनएचएआई ने हाईवे घोषित करने के बजाय इस मार्ग को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दिया।
Trending Videos
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. बघेल ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से 2021 में इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग उठाई थी, लेकिन एनएचएआई ने हाईवे घोषित करने के बजाय इस मार्ग को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने 3.75 मीटर चौड़े इस मार्ग को सात मीटर तक चौड़ा कर दिया था। अब केंद्रीय राज्यमंत्री बघेल ने इस मार्ग को दो लेन में परिवर्तित करते हुए 10 मीटर चौड़ा करने और स्टेट हाईवे घोषित करने की मांग की है।
प्रो. बघेल ने बताया कि यह मार्ग टूंडला-एटा स्टेट हाईवे संख्या 31 और एटा नेशनल हाईवे संख्या 321 को क्रॉस करते हुए हाथरस में मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे से मिलता है। इस मार्ग को स्टेट हाईवे घोषित करने से फिरोजाबाद, एटा और आगरा तीनों जनपदों के लोगों को फायदा होगा। एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत फिरोजाबाद के कांच उद्योग, जलेसर के पीतल उद्योग को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
ये भी पढ़ें: UP: दोस्तों के साथ गया युवक हुआ लापता...फिर इस हाल में मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
प्रो. बघेल ने बताया कि यह मार्ग टूंडला-एटा स्टेट हाईवे संख्या 31 और एटा नेशनल हाईवे संख्या 321 को क्रॉस करते हुए हाथरस में मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे से मिलता है। इस मार्ग को स्टेट हाईवे घोषित करने से फिरोजाबाद, एटा और आगरा तीनों जनपदों के लोगों को फायदा होगा। एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत फिरोजाबाद के कांच उद्योग, जलेसर के पीतल उद्योग को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
ये भी पढ़ें: UP: दोस्तों के साथ गया युवक हुआ लापता...फिर इस हाल में मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप