एटा को सौगात: उपमुख्यमंत्री ने किया 76 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
- उपमुख्यमंत्री ने कहा- मेधावी छात्र, सैनिक और खिलाड़ियों के नाम पर बनेंगी सड़कें
- उपमुख्यमंत्री ने एटा से टूंडला तक सड़क के चौड़ीकरण को स्वीकृति भी दी

विस्तार
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को एटा जिले में लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में 76 करोड़ पांच लाख रुपये की लागत के 37 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की मांग पर एटा-टूंडला मार्ग के चौड़ीकरण को भी हरी झंडी दी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खिलाड़ी, मेधावी छात्र और सैनिकों के नाम पर उनके घर तक सड़क बनाने की योजना बनाई है। जब से भाजपा की सरकार बनी है, एटा जिले में 270 करोड़ रुपये से 537 विकास कार्य कराए जा चुके हैं।

रविवार को लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली के बाद वह यहां के लोगों को विकास कार्यों की सौगात देने आए हैं। उन्होंने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भजापा की सरकार बनी है, सभी क्षेत्रों में लक्ष्य बनाकर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसमें किसी जिले के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है, सभी जिलों में समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब, नौजवान, किसानों के कल्याण और महिलाओं और बुजुर्गों के सम्मान की योजनाएं संचालित हैं। उन्होंने कहा कि सोनभद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री हर घर में नल से पानी पहुंचाने की महत्वाकांक्षी परियोजना का शुभारंभ की है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सपा और बसपा की सरकार में ठेकेदारों का वर्चस्व था और अफसरों की मिलीभगत से कार्य कागजों पर होते थे, लेकिन भाजपा की सरकार में गुणवत्ता परक कार्य कराए जा रहे हैं।
आश्वासन दे गए उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, कानून व्यवस्था आदि में प्रदेश की स्थिति पहले से बहुत बेहतर हुई है। सरकार का संकल्प है अपराध मुक्त प्रदेश, आज अपराधी कानून के नाम से कांपते हैं। आम जनता सुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई सांसद, विधायक अपराधियों की पैरवी नहीं करता है।
'कार्यकर्ता का सम्मान सर्वोपरि'
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बूथ, सेक्टर, मंडल और जिला स्तर का कार्यकर्ता हमारे लिए सर्वोपरि है। सरकार से बड़ा संगठन है, ऐसे में कार्यकर्ता पार्टी को वोट दिलवाकर विजयी बनाते हैं। उनके सम्मान में कमी न आए इसका ध्यान रखा जाए।
विधान परिषद के लिए बहुमत मांगा
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्यसभा और प्रदेश की परिषद में भाजपा का बहुमत न होने से बहुत से विधेयक लटक जाते हैं। शिक्षक और स्नातक एमएलसी में पार्टी के दस प्रत्याशी विजयी बनाकर भाजपा को विधान परिषद में मजबूत करें।