{"_id":"68a7f0a6eadc578bce0fe7ae","slug":"direct-recruitment-for-12th-pass-to-b-tech-people-50-thousand-jobs-will-be-given-2025-08-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 12वीं पास से लेकर बीटेक वालों तक के लिए सीधी भर्ती...50 हजार नौकरियां दी जाएंगी, इतना मिलेगा वेतन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 12वीं पास से लेकर बीटेक वालों तक के लिए सीधी भर्ती...50 हजार नौकरियां दी जाएंगी, इतना मिलेगा वेतन
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 22 Aug 2025 09:53 AM IST
सार
बेराजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रोजगार महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। रोजगार का महाकुंभ 26 से 28 अगस्त तक चलेगा, जिसमें 50 हजार नौकरियां मिलेंगी।
विज्ञापन
नौकरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, बीटेक, पैरामेडिकल कोर्स व अन्य शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए निजी कंपनियों में रोजगार का सुनहरा मौका है। 26 से 28 अगस्त तक लखनऊ में रोजगार महाकुंभ आयोजित होगा, जहां 50 हजार नौकरियां दी जाएंगी।
Trending Videos
सेवायोजन विभाग के सहायक निदेशक चंद्रचूड़ दुबे ने बताया कि गोमती नगर, लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रोजगार महाकुंभ आयोजित होगा। जिसमें कैंपस प्लेसमेंट किया जाएगा। देश-विदेश की कंपनियां अभ्यर्थियों को चयन करेंगी। अभ्यर्थियों का चयन उनके बायोडाटा व साक्षात्कार के आधार पर होगा। साथ ही इसमें श्रमिक वर्ग, कुशल कामगार, अकुशल कामगार भी शामिल हो सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
महाकुंभ में संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, जापान और जर्मनी जैसे देशों में रोजगार के करीब 15 हजार अवसर मिलेंगे। आईटी, विनिर्माण, सेवा और उभरते उद्योगों में करीब 35 हजार घरेलू नौकरियां मिलेंगी। नियोक्ता, उद्योगपति और नौकरी चाहने वाले सभी एक मंच पर होंगे। यहां एआई का प्रशिक्षण शिविर, रोजगार एवं कौशल प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण होंगे।
यहां डिजिटल स्किल्स और एआई आधारित नौकरी की तैयारी पर फोकस रहेगा। साथ ही युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीयन करा सकते हैं। महाकुंभ में शामिल होने के लिए कोई मार्ग व्यय अभ्यर्थियों को नहीं करना पड़ेगा।