सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   driver fled with Rs 7 lakh from an idol trader staying at hotel

UP: मूर्ति कारोबारी के सात लाख रुपये लेकर भागा चालक...होटल में साथ रुका, फिर कमरे में बंदकर हो गया गायब

संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा Published by: अरुन पाराशर Updated Wed, 29 Oct 2025 08:41 PM IST
विज्ञापन
सार

मूर्ति कारोबारी के सात लाख रुपये लेकर चालक भाग गया। चालक कारोबारी को होटल के कमरे में बंदकर गया। मामले में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

driver fled with Rs 7 lakh from an idol trader staying at hotel
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा के कैंट क्षेत्र के एक होटल में रुके मूर्ति कारोबारी के सात लाख रुपये लेकर उनका चालक भाग गया। वह कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर गया। होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खोला। सदर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।


मूर्ति कारोबारी शास्त्रीपुरम, लखनऊ निवासी आशीष प्रजापति ने बताया कि वह चार दिन पहले घर से मूर्तियों का पेमेंट लेने निकले थे। कार चलाने के लिए लखनऊ के अइयागंज निवासी आशुतोष वर्मा को साथ लाए थे। कानपुर, इटावा से पेमेंट लेकर दिल्ली में 27 अक्तूबर को रुके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद पेमेंट लेने आगरा आए थे। मंगलवार रात कैंट क्षेत्र के एक होटल में रुके। आशीष ने बताया कि चालक भी साथ में कमरे में रुका था। कमरे में ही पेमेंट के 7,10,000 रुपये बैग में रखे थे। सुबह करीब 5 बजे आंख खुली तो आशुतोष कमरे में नहीं था। बैग भी नहीं दिखा। दरवाजा बाहर से बंद था। आशुतोष का मोबाइल स्विच ऑफ था।

खटखटाने पर होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खोला। पूछताछ में किसी को पता नहीं था कि आरोपी कब भाग गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। एसीपी इमरान अहमद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी चालक सुबह करीब 4 बजे होटल से निकलता दिखा है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

घर नहीं पहुंचा आरोपी
आशीष ने बताया कि आशुतोष के भागने के बाद शाम को उसकी मां को फोन कर पूछा। उन्होंने बताया कि वह अब तक घर नहीं पहुंचा है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed