{"_id":"6973ee04e57599a7d0042804","slug":"eklavya-stadium-ready-to-welcome-the-countrys-top-teams-agra-news-c-25-1-agr1008-973054-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: देश की दिग्गज टीमों के स्वागत को तैयार एकलव्य स्टेडियम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: देश की दिग्गज टीमों के स्वागत को तैयार एकलव्य स्टेडियम
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 24 Jan 2026 03:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आगरा। एकलव्य स्टेडियम में 28 से 31 जनवरी तक अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसके लिए तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। खेल विभाग और जिला वॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए स्टेडियम टीमों के स्वागत के लिए तैयार हो रहा है।
जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव हरीश चौधरी ने बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों का आगमन 27 जनवरी की सुबह से शुरू हो जाएगा। खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के ठहराव के लिए स्टेडियम के नजदीक चार होटलों की बुकिंग की गई है, ताकि उन्हें बेहतर सुविधाओं के साथ आवागमन में भी आसानी रहे। इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस, संयुक्त हॉस्टल और वॉलीबॉल अकादमी उत्तर प्रदेश की टीमें प्रतिभाग करेंगी। इनके अलावा पंजाब पुलिस, नॉर्दर्न रेलवे, एक्साइज चंडीगढ़, साई कुरुक्षेत्र, जाट सेंटर बरेली, अहमदाबाद हॉस्टल और एक्साइज मुंबई जैसी सशक्त और अनुभवी टीमें भी मैदान में उतरेंगी। आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता में कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के भी भाग लेने की संभावना है, जिससे मुकाबले और अधिक रोमांचक होंगे।
जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता को दो लाख रुपये, उपविजेता टीम को एक लाख रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। बताया कि मुख्य मैदान में अंतरराष्ट्रीय मानकों के दो वॉलीबॉल कोर्ट तैयार किए गए हैं।
Trending Videos
जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव हरीश चौधरी ने बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों का आगमन 27 जनवरी की सुबह से शुरू हो जाएगा। खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के ठहराव के लिए स्टेडियम के नजदीक चार होटलों की बुकिंग की गई है, ताकि उन्हें बेहतर सुविधाओं के साथ आवागमन में भी आसानी रहे। इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस, संयुक्त हॉस्टल और वॉलीबॉल अकादमी उत्तर प्रदेश की टीमें प्रतिभाग करेंगी। इनके अलावा पंजाब पुलिस, नॉर्दर्न रेलवे, एक्साइज चंडीगढ़, साई कुरुक्षेत्र, जाट सेंटर बरेली, अहमदाबाद हॉस्टल और एक्साइज मुंबई जैसी सशक्त और अनुभवी टीमें भी मैदान में उतरेंगी। आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता में कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के भी भाग लेने की संभावना है, जिससे मुकाबले और अधिक रोमांचक होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता को दो लाख रुपये, उपविजेता टीम को एक लाख रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। बताया कि मुख्य मैदान में अंतरराष्ट्रीय मानकों के दो वॉलीबॉल कोर्ट तैयार किए गए हैं।
