{"_id":"685fa5835f9ff014620cf698","slug":"fake-student-caught-in-bsc-agriculture-exam-2025-06-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Agra University: बीएससी कृषि की परीक्षा में पकड़ा फर्जी छात्र, विश्वविद्यालय प्रशासन ने की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra University: बीएससी कृषि की परीक्षा में पकड़ा फर्जी छात्र, विश्वविद्यालय प्रशासन ने की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sat, 28 Jun 2025 01:50 PM IST
विज्ञापन
सार
परीक्षा दे रहे आरबी पीजी कॉलेज के छात्र यशवंत मीना पर परीक्षक को शक हुआ। जांच में सामने आया कि यशवंत के स्थान पर कोई दूसरा छात्र परीक्षा दे रहा था। उस पर कार्रवाई की गई।

आगरा विश्वविद्यालय
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज छलेसर परिसर में चल रही बीएससी कृषि की परीक्षा में मूल छात्र की जगह दूसरा छात्र परीक्षा देते पकड़ा गया। इसके बाद नोडल केंद्र में विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार छात्र के खिलाफ कार्रवाई की और पुलिस में तहरीर भी दी है।
बता दें बीएससी कृषि की परीक्षा 17 जून से शुरू हुई थी, जिसमें बीएससी कृषि सेकंड, फोर्थ और सिक्स सेमेस्टर की परीक्षा हो रही है। यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 8 से 11 और दोपहर 12 से 3 के बीच कराई जा रही है। शुक्रवार को बीएससी कृषि चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा नोडल केंद्र छलेसर परिसर में चल रही थी।

Trending Videos
बता दें बीएससी कृषि की परीक्षा 17 जून से शुरू हुई थी, जिसमें बीएससी कृषि सेकंड, फोर्थ और सिक्स सेमेस्टर की परीक्षा हो रही है। यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 8 से 11 और दोपहर 12 से 3 के बीच कराई जा रही है। शुक्रवार को बीएससी कृषि चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा नोडल केंद्र छलेसर परिसर में चल रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रथम पाली सुबह 8 से 11 में प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी का आर्नामेंटल क्रॉप्स, मैप एंड लैंड स्पेसिंग की परीक्षा हो रही थी। इस दौरान परीक्षा दे रहे आरबी पीजी कॉलेज के छात्र यशवंत मीना पर परीक्षक को शक हुआ। जांच में सामने आया कि यशवंत के स्थान पर कोई दूसरा छात्र परीक्षा दे रहा था, जिसने पूछताछ में अपना नाम अर्पित बताया। वह भी कृषि का ही छात्र है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि मूल छात्र की जगह पर परीक्षा दे रहे दूसरे छात्र के ऊपर विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार कार्रवाई की गई है। उसके खिलाफ पुलिस में तहरीर भी दी गई है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि मूल छात्र की जगह पर परीक्षा दे रहे दूसरे छात्र के ऊपर विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार कार्रवाई की गई है। उसके खिलाफ पुलिस में तहरीर भी दी गई है।