{"_id":"6961d2948d632979fa04febd","slug":"farmers-lock-stray-cattle-inside-school-campus-after-crop-damage-in-agra-s-bah-area-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: छुट्टा पशुओं से परेशान किसानों ने स्कूल परिसर में कैद किए मवेशी, अफरातफरी मची, प्रशासन के हाथ-पांव फूले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: छुट्टा पशुओं से परेशान किसानों ने स्कूल परिसर में कैद किए मवेशी, अफरातफरी मची, प्रशासन के हाथ-पांव फूले
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 10 Jan 2026 09:46 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के बाह में किसानों ने मवेशियों को स्कूल परिसर में बंद कर दिया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन का अमला दौड़ पड़ा। पशु पालन विभाग ने गोवंश गोशाला भिजवाए।
स्कूल परिसर में कैद किए मवेशी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
खेतों में आलू, गेंहू और सरसों की फसल की पहरेदारी के बाद भी छुट्टा मवेशी उजाड़ रहे हैं। छुट्टा मवेशी के आतंक से मुक्ति के लिए कई बार गुहार लगाई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ तो शुक्रवार सुबह किसानों के सब्र का बांध टूट गया। खेतों को उजाड़ रहे छुट्टा मवेशी को घेरकर जैतपुर के नहटौली गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंपोजिट के मैदान में बंद कर दिया। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के तहसील अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौहान ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला और प्रशासन को अवगत कराया।
किसानों की पीड़ा थी कि दिन रात रखवाली के बावजूद छुट्टा मवेशी उनकी फसल उजाड़ रहे हैं। हर ओर से उम्मीद टूटने के बाद उन्होंने छुट्टा मवेशी को घेरकर स्कूल के मैदान में बंद किया है। एसडीएम बाह संतोष कुमार शुक्ला ने तहसीलदार संपूर्ण कुलश्रेष्ठ को मौके पर भेजा। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। सचिव गुलाब सिंह को बुला लिया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवांगी उदैनिया भी मौके पर पहुंचीं। किसान छुट्टा मवेशी को गोशाला भिजवाने की मांग पर अड़ गये।
आनन फानन में कैंटर आदि वाहनों का इंतजाम कर छुट्टा मवेशी को लदवा कर खेड़ा राठौर की गोशाला भिजवाया गया। कैटल कैचर वाहन एवं कैटल गार्ड छुट्टा मवेशी को पकड़ कर लदवाने के काम में शुक्रवार शाम तक जुटे हुए थे। इस दौरान भाकियू टिकैत के प्रवीन कुमार, अभिषेक तारौलिया, धन सिंह, गवर्नर सिंह, भाकियू स्वतंत्र के सुनील, बालकराम, प्रभाष, राम सिंह, सोनू, राजेश, रामवीर, अजय, कुंदन, सोनी सविता, पप्पू, सुरेश, देवेन्द्र, नंदकिशोर, जितेन्द्र दीक्षित, सत्यदेव, अजय दीक्षित आदि माैजूद रहे। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवांगी उदैनिया ने बताया कि गोवंश को टैग लगा कर कैटल वाहन के माध्यम से खेडा राठौर गोशाला भिजवाया गया है।
Trending Videos
किसानों की पीड़ा थी कि दिन रात रखवाली के बावजूद छुट्टा मवेशी उनकी फसल उजाड़ रहे हैं। हर ओर से उम्मीद टूटने के बाद उन्होंने छुट्टा मवेशी को घेरकर स्कूल के मैदान में बंद किया है। एसडीएम बाह संतोष कुमार शुक्ला ने तहसीलदार संपूर्ण कुलश्रेष्ठ को मौके पर भेजा। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। सचिव गुलाब सिंह को बुला लिया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवांगी उदैनिया भी मौके पर पहुंचीं। किसान छुट्टा मवेशी को गोशाला भिजवाने की मांग पर अड़ गये।
विज्ञापन
विज्ञापन
आनन फानन में कैंटर आदि वाहनों का इंतजाम कर छुट्टा मवेशी को लदवा कर खेड़ा राठौर की गोशाला भिजवाया गया। कैटल कैचर वाहन एवं कैटल गार्ड छुट्टा मवेशी को पकड़ कर लदवाने के काम में शुक्रवार शाम तक जुटे हुए थे। इस दौरान भाकियू टिकैत के प्रवीन कुमार, अभिषेक तारौलिया, धन सिंह, गवर्नर सिंह, भाकियू स्वतंत्र के सुनील, बालकराम, प्रभाष, राम सिंह, सोनू, राजेश, रामवीर, अजय, कुंदन, सोनी सविता, पप्पू, सुरेश, देवेन्द्र, नंदकिशोर, जितेन्द्र दीक्षित, सत्यदेव, अजय दीक्षित आदि माैजूद रहे। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवांगी उदैनिया ने बताया कि गोवंश को टैग लगा कर कैटल वाहन के माध्यम से खेडा राठौर गोशाला भिजवाया गया है।