{"_id":"683967fccbe71ecd5d0a5771","slug":"father-and-son-were-killed-by-cutting-them-with-a-shovel-police-arrested-the-murderer-2025-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: फावड़े से काटकर पिता-पुत्र की हत्या, लाश के साथ भी की थी बर्बरता...पुलिस ने हत्यारोपी दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: फावड़े से काटकर पिता-पुत्र की हत्या, लाश के साथ भी की थी बर्बरता...पुलिस ने हत्यारोपी दबोचा
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 30 May 2025 01:40 PM IST
सार
फिरोजाबाद के टूंडला में पूर्व प्रधान और उनके पुत्र की हत्या बेरहमी से की गई। फावड़े से कई वार किए गए कि लाश पर गहरे घाव मिले। पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
शवों को देख चीत्कार मच गया।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद में जमीनी के विवाद को लेकर हुई पिता-पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी देवेंद्र पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव टिकरी के पूर्व प्रधान अरविंद यादव और उनके पुत्र नितिन यादव की हत्या हावड़ा से प्रहार कर की गई थी। इस मामले में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार रात साढ़े नौ बजे गांव लांघी के पास मुठभेड़ में आरोपी को पकड़ा। मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
थाना अध्यक्ष के अनुसार, इस मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। तीन आरोपियों को पहले ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
Trending Videos
थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव टिकरी के पूर्व प्रधान अरविंद यादव और उनके पुत्र नितिन यादव की हत्या हावड़ा से प्रहार कर की गई थी। इस मामले में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार रात साढ़े नौ बजे गांव लांघी के पास मुठभेड़ में आरोपी को पकड़ा। मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना अध्यक्ष के अनुसार, इस मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। तीन आरोपियों को पहले ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।